21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : सभी 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस तैयार, आलाकमान तय करेगा उम्मीदवार

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस सभी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने के लिए कमर कसकर तैयार है. कार्यकर्ताओं में भरपूर उत्साह है.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कमर कस चुकी है. उम्मीदवारों के चयन के लिए आलाकमान को अधिकृत कर दिया गया है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की पहली बैठक के बाद यह जानकारी दी गई.

14 लोकसभा सीट पर विस्तार से कांग्रेस ने की चर्चा

राजधानी रांची में कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. बैठक में झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर विस्तार से चर्चा हुई. एक-एक सीट के विभिन्न पहलुओं का सूक्ष्मतापूर्वक विश्लेषण किया गया. क्षेत्र की भौगोलिक, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, जातिगत आंकड़ों पर भी सूक्ष्मता से विचार किया गया.

Also Read: झारखंड : लोकसभा चुनाव में 21,67,270 युवा मतदाता पहली बार देंगे वोट

तीन-तीन संभावित उम्मीदवारों के नाम आलाकमान को भेजेंगे

बैठक के दौरान तय हुआ कि हर लोकसभा क्षेत्र से तीन-तीन संभावित प्रत्याशियों के नाम तय करके आलाकमान को भेजा जाएगा. वही उम्मीदवार पर अंतिम फैसला करेंगे. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस सभी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने के लिए कमर कसकर तैयार है. कार्यकर्ताओं में भरपूर उत्साह है.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आया नया जोश

उन्होंने कहा कि हमारे लोकप्रिय नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की सफलता से झारखंड के कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार हुआ है. यह जोश लोकसभा चुनाव आने तक केंद्र सरकार के खिलाफ जुनून में तब्दील हो जाएगा. इसके बाद केंद्र की वर्तमान सरकार को हम उखाड़ फेंकेंगे.

Also Read: झारखंड में एक दिन बनेगी कांग्रेस की सरकार, लोकसभा चुनाव के लिए I.N.D.I.A. तैयार, बोकारो में बोले जयराम रमेश

केंद्र सरकार की हर गतिविधि पर हमारी नजर : मीर

मीर ने कहा कि हम केंद्र सरकार की हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं. जनता भी मोदी सरकार के समाजविरोधी कार्यों को देख रही है. उन्होंने कहा कि देश में बदलाव का दौर आने वाला है. इसके लिए हमें पूरी ताकत से चुनाव में जुट जाना होगा. हमारी मेहनत और जनता का साथ, देश को बदलाव के नए दौर में ले जाएगी.

गठबंधन और प्रत्याशी चयन के लिए आलाकमान अधिकृत

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि चुनाव समिति के सभी सदस्यों ने प्रत्येक सीट पर अपनी राय जाहिर की. चुनाव समिति के सभी सदस्यों ने एकमत से लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने और गठबंधन तथा प्रत्याशियों के चयन के लिए आलाकमान को अधिकृत किया है. आलाकमान का निर्णय ही अंतिम निर्णय होगा.

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड की 14 सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस-झामुमो ने दिल्ली में किया मंथन

राजेश ठाकुर ने कही ये बात

राजेश ठाकुर ने कहा कि कोई भी दल चुनाव लड़ने के लिए सभी सीटों पर तैयारी करती है. साथ ही गठबंधन की भी बातें सामने हैं. समय के अनुरूप गठबंधन पर निर्णय के बाद सीटों एवं प्रत्याशियों पर अंतिम निर्णय आला कमान लेंगे.

बैठक में ये लोग रहे मौजूद

बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, डॉ रामेश्वर उरांव, सुबोध कांत सहाय, प्रदीप बलमुचु, सुखदेव भगत, गीता कोड़ा, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, फुरकान अंसारी, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, प्रदीप यादव, प्रणव झा, दीपिका पांडे सिंह, काली चरण मुंडा, बृजेंद्र सिंह, रमा खलको, अशोक चौधरी, भीम कुमार, सुल्तान अहमद, बिमला कुमारी, मणि शंकर, निरंजन पासवान, अमूल्य नीरज खलको, सतीश रजक, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत राज, गुंजन सिंह, आमिर हाशमी और नेली नाथन मौजूद थे.

Also Read: झारखंड: 9.40 लाख भावी युवा वोटर्स लोकसभा व विधानसभा चुनाव में करेंगे मतदान, निर्वाचन विभाग की ये है तैयारी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel