लाइव अपडेट
रांची से 3 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
रांची से गुरुवार को 30 अप्रैल को तीन नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. साथ ही देर रात गोड्डा से भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इन आंकड़ों के साथ झारखंड में कुल मरीजों की संख्या 111 हो गयी है. तीन नये मामलों के साथ रांची में संक्रमितों की संख्या 81 हो गयी है. आज पॉजिटिव पाये गये मरीजों में दो रांची के हॉट स्पॉट हिंदपीढ़ी से और एक रिम्स के आइसोलेशन वार्ड से है.
झारखंड में कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
मजदूरों के लिए हेमंत सरकार ने बनायी कार्ययोजना, मनरेगा पर जल्द आयेगा नया गाइडलाइन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विभिन्न राज्यों से आ रहे श्रमिक भाईयों के लिए राज्य सरकार रोजगार की व्यवस्था का प्रयास करेगी. इसके लिए सरकार कार्य योजना तैयार कर रही है. जल्द कार्य योजना धरातल पर उतरेगी. सरकार मनरेगा पर नया गाइडलाइन लाने की तैयारी में जुटी है, ताकि अधिक रोजगार का सृजन हो सके. श्रमिकों को उनके गांव में ही रोजगार मिलेगा.
कोविड-19 पर CM हेमंत ने कोल्हान और पलामू प्रमंडल के सांसद-विधायकों से की बात
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोल्हान प्रमंडल एवं पलामू प्रमंडल के सभी सांसदों एवं विधायकों के साथ कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से निबटने के लिए किये जा रहे राहत कार्यों एवं आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया.
चेन्नई में फंसे गढ़वा के दो दर्जन मजदूर, सरकार से लगायी वापस बुलाने की गुहार
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड अंतर्गत चटनियां गांव के लगभग दो दर्जन मजदूर चेन्नई के तिरुणामलाई के अरुणाई कॉलेज में फंसे हुए हैं. फंसे हुए मजदूरों ने झारखंड सरकार से जल्द वापस बुलाने की गुहार लगायी है. मजदूरों ने कहा कि 21 दिन का शुरुआती लॉकडाउन वे इस उम्मीद से गुजार लिए कि इसे खत्म होते ही वह अपने घर चले जायेंगे, लेकिन दूसरे लॉकडाउन में उनकी स्थिति खराब होने लगी है. एक ओर जहां खाने-पीने की किल्लत बढ़ गयी है वहीं दूसरी ओर घर में भी देखरेख करने वाला कोई नहीं होने से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. सुरेंद्र यादव, रविंद्र यादव, लालनाथ यादव, सुदर्शन यादव, बहादुर उरांव, नरेश उरांव, जीबोध उरांव, दिनेश उरांव, सुरेंद्र उरांव, उपेंद्र राव, संतोष उरांव, विष्णु रजवार, सहित भवनाथपुर प्रखंड के कैलान गांव के भी लगभग दो दर्जन मजदूर फंसे हुए हैं.

बाहर फंसे छात्रों और मजदूरों को लाने के लिए 15 IAS अफसरों की नियुक्ति
रांची : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन में देश के अन्य राज्यों में फंसे झारखंड के छात्रों और मजदूरों को वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 15 आईएएस अधिकारियों को नियुक्त किया है. अलग-अलग अधिकारियों को अलग-अलग राज्यों की जिम्मेवारी दी गयी है. नोडल अधिकारी की भूमिका में वे अफसर लोगों को वापस झारखंड लाने में मदद करेंगे.
रांची के हिंदपीढ़ी से मिला 1 और कोरोना पॉजिटिव झारखंड में कुल मरीजों की संख्या 107
झारखंड में आज 2 कोरोना पॉजिटिव मिले. पहला मामला जामताड़ा से आया जबकि दूसरा मामला राजधानी रांची के हॉटस्पॉट इलाका हिंदपीढ़ी से मिला है. अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 107 पहुंच गयी है
लालपुर चौक में एटीएम सैनिटाइज किया गया
राजधानी रांची में आज कुछ वैसी सार्वजनिक जगहों को सैनिटाइज किया गया जहां लोगों का आना- जाना ज्यादा है. लालपुर इलाके में मौजूद एक एटीएम को भी सैनिटाइज किया गया.
