21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Crime: रांची के बेड़ो में कोचिंग संचालक की गला रेत कर हत्या, 10 फरवरी को होने वाली थी शादी

रांची जिला के बेड़ो थाना क्षेत्र अंतर्गत कोचिंग संचालक की अज्ञात लोगों ने गला रेत कर हत्या कर दी. फिलहाल, छोटा भाई के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

Jharkhand Crime News: रांची जिला के बेड़ो थाना क्षेत्र के घाघरा टिकराटोली गांव में 28 वर्षीय मनीष उरांव (पिता-स्व राम उरांव) की अज्ञात लोगों ने गला रेत कर हत्या कर दी. 10 फरवरी को उसकी शादी होने वाली थी. इस बीच शुक्रवार रात लगभग 8:00 बजे उसकी हत्या हो गयी. पुलिस ने उसका शव उसके पुराने घर से बरामद किया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. साथ ही मनीष के छोटा भाई प्रकाश उरांव के बयान पर अज्ञात लोगों को विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, मनीष पूर्व प्रखंड प्रमुख अनीता मिंज का भतीजा था. एमटेक की पढ़ाई करने के बाद वह तुको में ‘एजुकेशन प्वाइंट’ नाम से कोचिंग चलाता था. साथ ही प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी भी करता था. परिजनों ने बताया कि 10 फरवरी को ढवंठा टोली में मनीष की शादी होनी थी. शुक्रवार रात में चुपकी शादी की रस्म थी. परिवार के लोग इसकी तैयारी में जुटे हुए थे. इसी दौरान वह अपने नये घर गया हुआ था. जब वह शादी की रस्म के लिए वह पुराने घर नहीं पहुंचा, तो उसकी मां बोलबो उराइंन उसे खोजते हुए नये घर पहुंची. उसने देखा कि मनीष के कमरे का दरवाजा खुला हुआ है और वह जमीन पर पड़ा मिला.

किसी ने गला रेत कर उसकी हत्या कर दी थी. मां ने आवाज लगा कर पड़ोसियों को बुलाया, जिसके बाद घटना की सूचना बेड़ो थाना को दी गयी. मौके पहुंचे थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता ने घटनास्थल का मुआयना किया और परिजनों से पूछताछ की. पुलिस ने रांची से डॉग स्क्वायड और एफएसएल जांच टीम को बुलाया. टीम ने घटनास्थल से कई सैंपल इकट्ठा किये हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस जांच कर रही है.

Also Read: Murder Case in Jharkhand: चक्रधरपुर में हथौड़े से मारकर एक व्यक्ति की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel