27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गलती से भी न करें ये गलती, नहीं तो साइबर ठग लगाएंगे चूना, अब ऐसे देते हैं लोगों को झांसा

Jharkhand Cyber fraud News: साइबर अपराधी अब लोगों को निवेश के नाम पर लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. इसके लिए वे एपीके फाइलों का उपयोग कर सोशल मीडिया के जरिये लोगों को टारगेट करते हैं.

रांची : साइबर अपराध के खिलाफ प्रभात खबर का जनआंदोलन जारी है. शुक्रवार को यह जनआंदोलन रांची के इक्फाई विश्वविद्यालय पहुंचा. जहां कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने कई जानकारियां दी. कार्यक्रम में शामिल छात्र-छात्राओं को साइबर ठगी से बचने के लिए ठगों द्वारा अपनाई जा रही तकनीकों के बारे में कई जानकारियां दी गयी. अतिथियों ने बताया कि अब निवेश के नाम पर साइबर अपराधी धोखाधड़ी करते हैं. इसके लिए वे एपीके फाइलों का उपयोग कर सोशल मीडिया के जरिये लोगों को टारगेट करते हैं. फिर कम समय में भारी मुनाफे का झांसा देकर लोगों को झांसे में लेने के बाद साइबर फ्रॉड को अंजाम देते हैं. फ्रॉड करने के लिए सोशल साइट पर नकली प्रोफाइल बनाते हैं. इसके जरिये निवेश के अवसरों को बढ़ावा देते हैं. वहीं किसी भी भाषा का उपयोग कर वे लोगों से सीधा संपर्क करते हैं. फिर उन्हें विशिष्ट निवेश समूहों में आमंत्रित करते हैं.

एपीके फाइल डाउनडोड करने के बाद साइबर अपराधी डाटा ट्रांसफर करने में हो जाते हैं सक्षम

एपीके फाइल डाउनलोड कराने के बाद साइबर अपराधी लोगों के मोबाइल पर एसएमएस को रोकने, व्यक्तिगत डाटा चुराने और डाटा ट्रांसफर करने में सक्षम हो जाते हैं. सीआइडी की साइबर एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि थोड़ी सी सावधानी बरतने से आप साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं.

Also Read: झारखंड में सस्ती होगी शराब, वैट में भारी कटौती करने की चल रही तैयारी

क्या क्या सावधानियां बरतने की है जरूरत

  • अज्ञात स्रोतों से कभी भी एपीके फाइल डाउनलोड न करें.
  • एपीके फाइल इंस्टॉलेशन को किसी ऐप स्टोर तक सीमित रखें.
  • अवास्तविक रिटर्न जैसे संदिग्ध प्रस्तावों से सावधान रहें.
  • अनचाहे एसएमएस और लिंक पर क्लिक करने से बचें.
  • सलाह के लिए अपने डिवाइस निर्माता से संपर्क करें.
  • धोखाधड़ी का सारा विवरण रिकॉर्ड करें और पुलिस को रिपोर्ट
    करें.
  • अपने डिवाइस पर मेलवेयर के लिए तुरंत स्कैन करें.
  • अगर आपको किसी ऐप पर संदेह है, तो उसे अनइंस्टॉल और ब्लॉक करें.
  • मोबाइल और बैकिंग कार्य में उपयोग किये जा रहे अपने सभी पासवर्ड बदलें.

Also Read: Jharkhand Daroga Salary: झारखंड में सब-इंस्पेक्टर को कितनी मिलती है सैलरी? जानिए सारी सुविधाएं और भत्ते

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel