रांची. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो ने आदिवासी बचाओ मोर्चा के झारखंड बंद को समर्थन दिया है. मंगलवार को ऑक्सीजन पार्क में कहा कि इस बंद का पार्टी नैतिक समर्थन करती है. झारखंड सरकार से सभी मांग को पूरी करने की मांग करती है. उन्होंने कहा कि विगत 15 मई को दुमका से खतियानी पदयात्रा की शुरुआत की गयी थी. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए 570 किमी दूरी तय करते हुए पांच जून को राजभवन पहुंचेगी. राजभवन पहुंचने पर उस दिन राजभवन के समीप खतियानी महाधरना का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है