24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Election 2024: बीजेपी छोड़ JMM में आई लुईस मरांडी को मिला गुरुजी का आशीर्वाद, क्या टिकट भी मिलेगा?

Jharkhand Election 2024: लुईस मरांडी दुमका से चुनाव लड़ना चाहती थीं लेकिन बीजेपी उन्हें बरहेट से चुनाव लड़ाना चाह रही थी. इस कारण उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा देकर JMM ज्वाइन कर लिया. ऐसे में क्या जेएमएम उन्हें टिकट देगी.

Jharkhand Election 2024: पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने जेएमएम में शामिल होने के बाद दिशोम गुरु शिबू सोरेन से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. बता दें सोमवार को ही लुईस मरांडी ने बीजेपी से इस्तीफा देकर झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गई थीं. लुईस मरांडी दुमका से चुनाव लड़ना चाहती हैं लेकिन बीजेपी उन्हें बरहेट से चुनाव लड़ाना चाह रही थी. इसी से नाराज होकर उन्होंने बीजेपी छोड़ दिया. लुईस मरांडी ने कहा कि बीजेपी छोड़ने की सबसे बड़ी वजह यही है कि उन्हें बरहेट से चुनाव लड़ने को कहा जा रहा है. जबकि बीते 24 सालों से वो दुमका की जनता की सेवा करती आ रही हैं.

बीजेपी पर लुईस मरांडी ने बोला हमला

जेएमएम में शामिल होने के बाद लुईस मरांडी बीजेपी के खिलाफ मुखर हो गई है. उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया की पार्टी में पुराने और निष्ठावान नेताओं की कद्र घटी है. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें दुमका से टिकट न देकर पार्टी ने बरहेट से चुनाव लड़ने का ऑफर दे रही थी. इस कारण उन्होंने बीजेपी छोड़ दी. लुईस मरांडी ने यह भी कहा कि जब वो मंत्री थीं उस समय में भी उन्होंने दुमका की जनता की सबसे ज्यादा सेवा की. लेकिन बीजेपी नेतृत्व में इसपर कोई ध्यान नहीं दिया.

बीजेपी से लुईस मरांडी ने कर लिया किनारा

बता दें, झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए पार्टी नेता लुईस मरांडी ने बीते सोमवार (21 अक्टूबर) को इस्तीफा दे दिया था. पार्टी से इस्तीफे के बाद उन्होंने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के रांची स्थित आवास पर जाकर जेएमएम ज्वाइन किया. उनके साथ पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने भी JMM का दामन थामा है.

प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को लिखा था पत्र

पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को औपचारिक पत्र लिखकर अपने इस्तीफे का जानकारी दी थी. उन्होंने अपने पत्र में बीजेपी से अपने सियासी सफर शुरू करने से लेकर 2014 विधानसभा चुनाव में मौका देने और मंत्री बनने तक का जिक्र किया. इसके लिए उन्होंने बीजेपी का आभार भी जताया था. अपने पत्र में हालांकि इस दौरान उन्होंने पार्टी पर कई आरोप भी लगाए. उन्होंने अपने पत्र में कहा कि पार्टी में आंतरिक अनुशासन कमजोर हुआ है. पार्टी में निष्ठावान और विश्वासी कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा है.

Also Read: Chatra Assembly Election: चतरा के लोगों से तेजस्वी यादव ने मांगा वोट, कहा- नहीं कामयाब होने देंगे बीजेपी के मंसूबे

JLKM Candidate List : जयराम महतो की पार्टी JLKM ने उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी की, देखें वीडियो

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel