23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Election 2024: BJP में मचा बवंडर, कई पूर्व विधायकों ने थामा झामुमो का दामन, आज जारी हो सकती है पहली सूची

2014 में बीजेपी की जीत के बाद झारखंड सरकार में मंत्री और दुमका से पूर्व विधायक लुईस मरांडी ने सोमवार रात सीएम हेमंत सोरेन के आवास में जाकर झामुमो में शामिल हो गईं. वहीं बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी भी झामुमो में शामिल हो गए.

Jharkhand Election 2024 : बीजेपी सरकार में मंत्री रहीं पूर्व विधायक लुईस मरांडी, पूर्व विधायक घाटशिला लक्ष्मण टुडू, सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली, पूर्वी सिंहभूम के भाजपा जिलाध्यक्ष बारी मुर्मू, भाजपा नेता बास्को बेसरा समेत पूर्व विधायक बहरागोड़ा कुणाल षाड़ंगी झामुमो में शामिल हो गये हैं. सोमवार देर रात सभी नेताओं ने सीएम आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष झामुमो की सदस्यता ले ली है.

Whatsapp Image 2024 10 21 At 10.26.48 Pm
Jharkhand election 2024: bjp में मचा बवंडर, कई पूर्व विधायकों ने थामा झामुमो का दामन, आज जारी हो सकती है पहली सूची 3

लुईस जामा से तो वहीं कुणाल बहरागोड़ा सीट से हो सकते हैं उम्मीदवार

सूत्रों ने बताया कि लुईस मरांडी जामा सीट से चुनाव लड़ेंगी. वहीं, कुणाल षाड़ंगी बहरागोड़ा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, जबकि गणेश महाली सरायकेला से उम्मीदवार हो सकते हैं. बताया गया कि कुछ लोगों को झामुमो में शामिल होने की खबर दो दिनों से थी. इस कारण झामुमो अपने प्रत्याशियों की सूची नहीं जारी कर रहा था. संभावना जतायी जा रही है कि अब पहले चरण के चुनाव के प्रत्याशियों की सूची मंगलवार को जारी हो सकती है. इससे पहले झामुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी को पार्टी का अंगवस्त्र पहना कर पार्टी में शामिल किया. इस दौरान पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय, बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी उपस्थित थे.

समीर मोहंती भी सीएम आवास पहुंचे

झामुमो सूत्रों ने बताया कि कुणाल षाड़ंगी के शामिल होने से वर्तमान विधायक समीर मोहंती का पत्ता कट सकता है. हालांकि, श्री मोहंती को भी मौके पर सीएम आवास बुला लिया गया था. कुणाल को बहरागोड़ा से टिकट दिये जाने की अटकलों के बीच वर्तमान विधायक समीर मोहंती ने कहा कि झामुमो में उनका शामिल होना एनडीए के लिए खतरे की घंटी है. हमारी पार्टी मजबूत हुई है. टिकट का फैसला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लेते हैं. हमें उनके फैसले पर भरोसा है.

झामुमो को भी लगे झटके, दुलाल भुइयां ने दिया इस्तीफा

पूर्व मंत्री सह झामुमो नेता दुलाल भुइयां ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इससे संबंधित पत्र सोमवार को झामुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को भेज दिया है. पत्र में दुलाल भुइयां ने लिखा है : बीते 40 सालों से मैं झामुमो से तन, मन व धन से जुड़ा था. वर्तमान का झामुमो पहले जैसा नहीं रहा. अब संगठन में बाहर से आये लोगों की मनमानी चल रही है. इसलिए पार्टी की गतिविधियों से क्षुब्ध होकर झामुमो की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.

Also Read: Giridih News:गिरिडीह के भाजपा प्रत्याशी के प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel