24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में 3 बजे तक 61.47 फीसदी वोट, जानें कहां हुई बंपर वोटिंग, कितने ईवीएम बदले, देखें Video

Jharkhand Election Voting: झारखंड में दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. 3 बजे तक 61.47 फीसदी वोटिंग हुई है. पढ़ें किस जगह हुई सबसे अधिक वोटिंग, कहां के लोग फिसड्डी.

Jharkhand Election 2nd Phase Voting: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक 61.47 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने प्रेस ब्रीफिंग में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संताल परगना के महेशपुर और नाला में 3 बजे तक सबसे अधिक मतदान हुआ है. महेशपुर में 74 फीसदी वोटिंग हुई है. नाला में 72.34 फीसदी लोगों ने अपने वोट डाल लिए हैं. रांची जिले की सिल्ली विधानसभा सीट के सिल्ली में 71.26 फीसदी लोगों ने मतदान किया है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सबसे कम मतदान करने वाले विधानसभा क्षेत्रों में धनबाद, बोकारो और झरिया शामिल हैं. धनबाद में 45.14 फीसदी लोगों ने वोट किया है, जबकि बोकारो में 46.43 प्रतिशत और झरिया में 48.4 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. नेहा अरोड़ा ने ईवीएम मशीनों को बदले जाने की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मॉक पोल के दौरान 71 बैलट यूनिट बदले गए. 116 कंट्रोल यूनिट और 191 वीवीपैट भी बदले गए. आम लोगों की वोटिंग के दौरान 46 बैलट यूनिट, 32 कंट्रोल यूनिट और 135 वीवीपैट को रिप्लेस किया गया.

झारखंड की किस सीट पर कितनी हुई वोटिंग, यहां देखें डिटेल

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel