रांची.
राष्ट्रीय फेंसिंग प्रतियोगिता में पदक जीत कर लौटी झारखंड टीम ने शुक्रवार को खेल सचिव मनोज कुमार से मुलाकात की. इस अवसर पर झारखंड फेंसिंग संघ के अध्यक्ष अर्चित आनंद, महासचिव जय कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह, राजन, प्रशिक्षक और पदक विजेता खिलाड़ी उपस्थित थे. खेल सचिव ने टीम की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार फेंसिंग को प्रोत्साहित करने के लिए हरसंभव सहयोग करेगी. उन्होंने खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, सुविधाएं और आवश्यक संसाधनों की दिशा में सहयोग का भरोसा दिलाया.रांची, धनबाद व जमशेदपुर में होगी अस्मिता वुशु लीग
अस्मिता वुशु लीग का आयोजन झारखंड के तीन शहरों रांची, धनबाद व जमशेदपुर में किया जायेगा. रांची में सिटी लीग 12 व 13 जुलाई को नामकुम स्थित आचार्यकुलम में होगी. वहीं, धनबाद में वुशु सिटी लीग का आयोजन 26 और 27 जुलाई को क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल में किया जायेगा. इसके बाद जमशेदपुर में लीग का आयोजन होगा. युवा मामले एवं खेल विभाग भारत सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण एवं वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा इस लीग का आयोजन देश के कई शहरों में किया जा रहा है. रांची में प्रतियोगिता का उद्घाटन 13 जुलाई को सुबह 10 बजे, जबकि समापन शाम चार बजे होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है