23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामनवमी के पहले मंगलवार को हुई झंडा पूजा और तैयारियों की समीक्षा

16 मार्च आज रामनवमी के पहले मंगरवार को अरगोड़ा बाइपास चौक पर स्थित हनुमान मंदिर दादूल घाट में झण्डा पूजा अर्चना का आयोजन किया गया.

रांची : 16 मार्च आज रामनवमी के पहले मंगरवार को अरगोड़ा बाइपास चौक पर स्थित हनुमान मंदिर दादूल घाट में झण्डा पूजा अर्चना का आयोजन किया गया. श्री महावीर मंडल रामनवमी स्वागत समिति एवं मंदिर समिति के संयुक्त तत्वावधान से इस पूजा का आयोजन किया. मन्दिर के पुजारी पण्डित रवि पांडेय ने विधिवत महावीर झण्डा पूजा कराकर जयकारा ल मन्दिर परिसर में झंडा गाड़ा. पूजा के बाद महा आरती हुआ जिसके बाद भोग वितरण भी किया गया. आयोजन समिति के सदस्यों ने राम नवमी उत्सव की तैयारियों की समीक्षा की.

झण्डा पूजा अर्चना के कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य लोगों में अध्यक्ष श्री प्रकाश साहू कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुभाष प्रसाद खजांची श्री लेखराज राम सचिव श्री सतीश कुमार श्री छतरधारी साहू संस्थापक सदस्य श्री वीरेन्द्र साहू संस्थापक अध्यक्ष श्री मोहन प्रसाद, संस्थापक वरीय सदस्य श्री बिपिन कुमार, श्री संजीव कुमार, श्री प्रदीप प्रसाद, श्री विजय शर्मा, श्री युदिश साहू, श्री मुकेश साहू, श्री नगेन्द्र साहू, श्री नीरज साहू, श्री चंद्रेश्वर प्रसाद चंदू, श्री मधुराम साहू श्री परशुराम गुप्ता, श्री सहदेव राम साहू, श्री मनीराम साहू, श्री विनय साहू, श्री विजय साहू, श्री जय साहू, श्री राजकुमार राम राजू, श्री प्रकाश चौरसिया, श्री जितेन्द्र साहू, श्री इरिष साहू, श्री राजकुमार कुमार जी, श्री बिरजू विश्वकर्मा, श्री प्रेम नाथ साहू, श्री शिवनंदन प्रसाद, श्री धर्म दयाल साहू, श्री राजाराम,श्री विश्वनाथ साहू, श्री अवध साहू, श्री अजीत साहू, श्री मुनेश्वर साहू, श्री राजू ठाकुर, श्री उमेश विश्वकर्मा, श्री शेखर शरण, श्री गोपाल मिश्रा के अलावा अरगोड़ा बाई पास चौक स्थित सभी दुकानदार भी शामिल रहे.

PankajKumar Pathak
PankajKumar Pathak
Senior Journalist having more than 10 years of experience in print and digital journalism.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel