रांची. झारखंड राज्य शतरंज संघ द्वारा चार दिवसीय 24वीं आदित्य बिरला मेमोरियल झारखंड स्टेट फिडे रेटिंग चैंपियनशिप गुरुवार को सरला बिरला विश्वविद्यालय (एसबीयू) में शुरू हुई. 27 जुलाई तक चलनेवाली प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि एसबीयू के कुलपति प्रो सी जगन्नाथन व विशिष्टि अतिथि विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो एसबी डांडिन ने किया. मौके पर झारखंड राज्य शतरंज एसोसिएशन के सचिव मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार, उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, मुख्य समन्वयक प्रभात रंजन कुमार, सह सचिव दीपक कुमार उपस्थित थे. पहले दिन प्रीतम सिंह ने अराध्या शिवाय बंका को, बुद्धदेव चंद्रा त्रिपाठी ने आरव कुमार को और रोहन ने अरनवी आनंद को हराया. प्रतियोगिता में राज्य के 16 जिलों से 248 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. प्रतिभागियों को राज्य शतरंज संघ के अध्यक्ष सांसद डाॅ प्रदीप वर्मा ने शुभकानाएं व बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है