23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Budget: बजट में गरीबों का रखा गया है पूरा ख्याल, विधानसभा में बोले वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव

Jharkhand Budget: झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव विधानसभा भवन पहुंच गए हैं. वित्त मंत्री मंगलवार (27 फरवरी) को विधानसभा में इस सरकार का आखिरी बजट पेश करेंगे.

Jharkhand Budget: झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव विधानसभा भवन पहुंच गए हैं. वित्त मंत्री मंगलवार (27 फरवरी) को विधानसभा में इस सरकार का आखिरी बजट पेश करेंगे. बजट पेश करने से पहले लाल बैग के साथ डॉ उरांव विधानसभा भवन पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि इस बार का बजट आम लोगों का बजट है. डॉ उरांव ने कहा कि मेरे जैसा आम आदमी जब बजट को आम लोगों का बजट कह रहा है, तो इसका मतलब यह है कि यह गरीबों का बजट है. निम्न वर्ग के लोगों का झारखंड के इस बजट में खास ख्याल रखा गया है.

हमारी सरकार ने किया बेहतर वित्त प्रबंधन : डॉ रामेश्वर उरांव

झारखंड के वित्त मंत्री ने कहा कि महागठबंधन की सरकार ने बेहतर वित्तीय प्रबंधन किया है. यही वजह है कि कोरोना संकट के दौरान लॉकडाउन की वजह से जो विपरीत परिस्थितियां उत्पन्न हुईं थीं, उससे हम उबर चुके हैं. आज हमारी सरकार जनहित में योजनाएं बना रही है. उन्हें लागू भी कर रही है. डॉ उरांव ने कहा कि हमारा यह बजट गरीबों पर केंद्रित बजट है. आम लोगों पर केंद्रित बजट है. इसमें आम लोगों की सहूलियत का पूरा ख्याल रखा गया है.

Also Read : Jharkhand Budget LIVE: विधानसभा पहुंचे वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, बोले- गरीबों का होगा बजट

झारखंड में विकास ने पकड़ी रफ्तार

डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण से स्पष्ट हो गया कि झारखंड की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट आई है. विकास की रफ्तार तेज हुई है. आम लोगों की आमदनी भी बढ़ी है. प्रति व्यक्ति आय 91 हजार रुपए से अधिक हो चुकी है. अगले वर्ष इसके एक लाख रुपए से अधिक हो जाने का अनुमान है. सोमवार को विधानसभा में वित्त मंत्री ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया था, जिसमें कहा था कि राज्य के विकास की रफ्तार देश की विकास दर से ज्यादा रहने का अनुमान है.

Also Read : झारखंड में आज 1.40 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किये जाने का अनुमान, किसानों की कर्ज माफी का बढ़ सकता है दायरा

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel