22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Flood : खोला गया गेतलसूद डैम का दूसरा गेट, हुंडरू फॉल में उमड़ा पानी का सैलाब

Jharkhand Flood : गेतलसूद डैम में जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया है. इसी बीच आज शुक्रवार की सुबह डैम का एक और रेडियल गेट खोला गया. समीक्षा के बाद एक और गेट खोलने की संभावना है. कल 19 जून की शाम एक रेडियल गेट को 6 इंच खोला गया था.

Jharkhand Flood | अनगड़ा, जितेन्द्र कुमार : झारखंड में बीते तीन दिनों से लगातार हुई झमाझम बारिश से विभिन्न जलाशयों का जलस्तर काफी अधिक बढ़ गया है. गेतलसूद डैम में जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया है. इसी बीच आज शुक्रवार की सुबह डैम का एक और रेडियल गेट खोला गया. जलस्तर 1930 आरएल फीट पहुंच चुका है. समीक्षा के बाद एक और गेट खोलने की संभावना है. इधर दोनों स्लूइस गेट को भी 1-1 फीट खोला गया है, जिससे डैम में वर्षों से जमा गाद बाहर निकल रहा है.

कल शाम खुला था एक गेट

कल 19 जून की शाम डैम का जलस्तर 1929 आरएल फीट पहुंचने के बाद एक रेडियल गेट को 6 इंच खोला गया था. गेतलसूद डैम की क्षमता 1936 आरएल फीट है, लेकिन मॉनसून को देखते हुए जल पथ प्रमंडल के द्वारा एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं. फिलहाल सिकिदिरी जल विद्युत परियोजना भी बंद है, जिस कारण वहां पानी की आपूर्ति बंद है, इसके कारण डैम का जलस्तर कम नहीं हो रहा है. डैम खुलने से हुंडरू फॉल में पानी का सैलाब उमड़ गया है.

इसे भी पढ़ें

Best Btech College: कम फीस, हाई प्लेसमेंट! NIT जमशेदपुर बना इंजीनियरिंग छात्रों का ड्रीम कॉलेज

खतरे के करीब पहुंचा तेनुघाट डैम का जलस्तर, खोले गये सभी 10 गेट, लोगों को डैम से दूरी बनाये रखने की सलाह

Jharkhand Flood News : झारखंड में झमाझम बारिश से भारी तबाही, देखिये PHOTOS

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel