Jharkhand Flood News : झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में बीते तीन दिनों से लगातार हुई झमाझम बारिश से शुरुआत में लोगों को जहां भयंकर गर्मी से राहत मिली, तो वहीं बाद में बारिश लोगों के लिए बड़ी आफत बन गयी. लगातार हुई भारी बारिश के कारण कल गुरुवार को अधिकतर नदियों और डैमों का जलस्तर काफी अधिक बढ़ गया. कई जगहों पर तो स्थिति काफी भयावह हो गयी थी. कहीं सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो गयी तो कहीं लोगों के घरों में पानी घुस गया. कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात देखने को मिलें.













झमाझम बारिश से राहत की उम्मीद
आज शुक्रवार की सुबह भी राजधानी रांची समेत कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई. हालांकि अब मौसम थोड़ा साफ होता नजर आ रहा है. उम्मीद है कि अब झमाझम बारिश से थोड़ी राहत मिलेगी.
इसे भी पढ़ें
Rath Yatra 2025 : मेला परिसर में प्लास्टिक पूरी तरह बैन, पकड़े जाने पर होगी सख्त कार्रवाई
Crime News : गिरिडीह में बरगद के पेड़ से झूलता मिला युवक का शव, बेटे की मौत से टूटे परिजन