23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में रिम्स और राज्य सरकार से मांगा जवाब, पूछे कई सवाल

RIMS: झारखंड हाईकोर्ट ने रिम्स और राज्य सरकार को एक मामले की सुनवाई करते हुए जवाब देने का निर्देश दिया है. यह मामला रिम्स में मरीजों के बेहतर इलाज व बुनियादी सुविधाओं से संबंधित है. इस संबंध में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें खंडपीठ ने रिम्स से कई सवाल पूछे.

RIMS: झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स से संबंधित मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. जानकारी के अनुसार, झारखंड हाइकोर्ट ने रिम्स में मरीजों के बेहतर इलाज व बुनियादी सुविधाओं को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ ने की.

खंडपीठ ने पूछे सवाल

बता दें कि खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान प्रार्थी व प्रतिवादियों का पक्ष सुना. पक्ष सुनने के बाद खंडपीठ ने पूर्व आदेश के आलोक में राज्य सरकार, रिम्स व झारखंड बिल्डिंग कॉरपोरेशन को जवाब दायर करने का निर्देश दिया. इस दौरान पूछा गया कि सरकार ने राशि आवंटित की है, तो उस राशि का क्या-क्या उपयोग किया गया. कौन-कौन मेडिकल उपकरण खरीदे गये, क्या टेंडर निकाला गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

होम गार्ड का भुगतान बढ़े

इधर, रिम्स के अपर चिकित्सा अधीक्षक ने विभाग को एक पत्र लिखा है. पत्र में अस्पताल में तैनात होम गार्ड को बढ़ी हुई दर पर दैनिक कर्तव्य भत्ता का भुगतान किये जाने की बात है. अधीक्षक ने बताया कि संशोधित दर पर होम गार्ड को 1088 रुपये दैनिक कर्तव्य भत्ता के लिए विभाग को पत्र लिखा गया है. अप्रूवल मिलने पर सभी होम गार्ड को हर दिन के हिसाब से 1088 रुपये दैनिक कर्तव्य भत्ता का भुगतान किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें झारखंड में सक्रिय है मानसून, इन 6 जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

पुराने दर पर मिल रहा भत्ता

मालूम हो कि वर्तमान में रिम्स में काम करने वाले होम गार्ड को पुराने दर से एक दिन का कर्तव्य भत्ता मिलता है. यह महज 500 रुपये प्रतिदिन ही है. जबकि गृह विभाग की ओर से संशोधित दर पर होम गार्ड का दैनिक भत्ता 500 से बढ़ाकर 1088 रुपये कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें

Ranchi: 558 करोड़ की लागत से बना रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर, अब 5 मिनट में तय होगी 30 मिनट की दूरी

Bokaro News: बोकारो में महिला की संदिग्ध मौत से सनसनी, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

RMC: मुहर्रम को लेकर रांची नगर निगम की बैठक, विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel