23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का वीडियो Viral होते ही ऐक्शन में कांग्रेस, हो सकती है सख्त कार्रवाई

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी श्री पांडेय पार्टी के वरीय नेताओं को इस मामले से अवगत करा रहे हैं. पार्टी ने मंत्री की इस हरकत को गंभीरता से लिया है. चर्चा है कि पार्टी बन्ना गुप्ता के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई कर सकती है. कांग्रेस पार्टी झारखंड सरकार के मुखिया के भी संपर्क में है.

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का एक महिला से वीडियो कॉल का वीडियो वायरल हो गया है. प्रदेश के मंत्री की इस हरकत को कांग्रेस पार्टी ने गंभीरता से लिया है. ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि सोमवार देर शाम तक उनके खिलाफ कांग्रेस पार्टी की ओर से सख्त कार्रवाई हो सकती है. झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी आलाकमान को दे दी है. वहीं, जमशेदपुर पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.

कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने आलाकमान को दी जानकारी

कांग्रेस के सूत्रों ने बताया है कि पार्टी आलाकमान को पूरी रिपोर्ट भेज दी गयी है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी श्री पांडेय पार्टी के वरीय नेताओं को इस मामले से अवगत करा रहे हैं. पार्टी ने मंत्री की इस हरकत को गंभीरता से लिया है. चर्चा है कि पार्टी बन्ना गुप्ता के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई कर सकती है. कांग्रेस पार्टी झारखंड सरकार के मुखिया के भी संपर्क में है.

Also Read: Banna Video Case: यह तो बस एक झांकी है, पूरी पिक्चर बाकी है, बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो पर बोले सरयू राय
झारखंड सरकार से भी चर्चा कर रही है कांग्रेस पार्टी

झारखंड में सरकार की अगुवाई कर रही पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन के साथ भी कांग्रेस पार्टी की चर्चा चल रही है. वहीं, दूसरी तरफ, जमशेदपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. चूंकि मामला प्रदेश के एक मंत्री से जुड़ा है. इसलिए डीएसपी और थाना प्रभारी खुद इस मामले की जांच में जुटे हैं. बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद बन्ना गुप्ता ने बिष्टुपुर स्थित साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी थी.

वीडियो कॉल पर मंत्री ने की महिला से ‘गंदी बात’

उल्लेखनीय है कि झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे से स्वास्थ्य मंत्री बने बन्ना गुप्ता का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सैंडो गंजी में दिख रहे हैं. वह किसी महिला के साथ वीडियो कॉल पर चैट कर रहे हैं. हालांकि, बन्ना गुप्ता ने इसे विरोधियों की साजिश करार दिया है. उन्होंने दावा किया है कि किसी ऐप की मदद से उन्हें बदनाम करने के लिए यह वीडियो तैयार किया गया है.

बन्ना गुप्ता को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग

दूसरी तरफ, बन्ना गुप्ता का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंत्री से इस्तीफे की मांग की है, तो निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा है कि यह तो अभी झांकी है, पूरी पिक्चर बाकी है. भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने तो बन्ना गुप्ता के बहाने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोल दिया है. उन्होंने तंदूर कांड तक की याद दिला दी है. भाजपा नेता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि अगर वीडियो सही है, तो मंत्री को कैबिनेट से हटा दिया जाना चाहिए. अगर वीडियो गलत है, तो मामले की जांच कराकर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel