22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड हाइकोर्ट को आज मिलेगा नया मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस तरलोक सिंह चौहान लेंगे शपथ

Jharkhand High Court Chief Justice: चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान आज 23 जुलाई को झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस पद की शपथ लेंगे. राजभवन में सुबह 10 बजे से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. शपथ ग्रहण समारोह में सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे.

Jharkhand High Court Chief Justice: झारखंड हाइकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान आज 23 जुलाई को झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस पद की शपथ लेंगे. राजभवन में सुबह 10 बजे से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को चीफ जस्टिस पद की शपथ दिलायेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में जस्टिस तरलोक सिंह चौहान के परिजन भी शामिल होंगे.

परिवार संग रांची पहुंचे जस्टिस तरलोक सिंह चौहान

जस्टिस तरलोक सिंह चौहान कल मंगलवार को को रांची पहुंचे. उनके साथ माता-पिता, पत्नी व अन्य परिजन भी थे. एयरपोर्ट पर मुख्य सचिव अलका तिवारी, झारखंड हाइकोर्ट रजिस्ट्री के अधिकारी, डीसी मंजूनाथ भजंत्री, डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को होटल रेडिसन ब्लू में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे सीएम हेमंत सोरेन

आज शपथ ग्रहण समारोह में सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे. समारोह में शामिल होने के लिए कल मंगलवार की शाम सीएम भी दिल्ली से रांची पहुंचे. वह सुबह 9:45 बजे राजभवन जाकर शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनेंगे. 10.30 बजे वह मुख्यमंत्री आवास लौट जायेंगे. मालूम हो सीएम के पिता शिबू सोरेन दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में बीते कई दिनों से इलाजरत हैं. इस कारण सीएम पिछले लगभग एक महीने से दिल्ली में ही हैं. कल 24 जुलाई को झारखंड सरकार के कैबिनेट की भी बैठक बुलायी गयी है. सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट के बाद सीएम गुरुजी के स्वास्थ्य को देखते हुए फिर से दिल्ली जा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather: 23 जुलाई को झारखंड में वर्षा-वज्रपात की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

Shravani Mela 2025: धरना की प्रथा और बाबा बैद्यनाथधाम

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel