23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुमका में विदेशी महिला से गैंगरेप केस की झारखंड हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, सरकार से पूछे ये सवाल

एक्टिंग चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच ने पूछा है कि सरकार ने विदेशी नागरिकों के झारखंड आने पर उनकी सुरक्षा के लिए कोई स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोसीजर (एसओपी) है? क्या सरकार ने ऐसे लोगों के लिए कोई हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

झारखंड की उप-राजधानी दुमका में विदेशी महिला से गैंगरेप केस में झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से कई सवाल पूछे हैं. एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर की अध्यक्षतावाली खंडपीठ ने झारखंड सरकार से पूछा है कि अगर कोई विदेशी नागरिक झारखंड की सीमा में दाखिल होता है, तो उसके लिए क्या नियम-कानून हैं. कोर्ट ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया था.

एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर की अध्यक्षता वाली बेंच में सुनवाई

एक्टिंग चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच ने पूछा है कि सरकार ने विदेशी नागरिकों के झारखंड आने पर उनकी सुरक्षा के लिए कोई स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोसीजर (एसओपी) है? क्या सरकार ने ऐसे लोगों के लिए कोई हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. अगर सरकार ने कोई एसओपी बना रखी है, तो उसे कोर्ट में पेश किया जाए. साथ ही कोर्ट ने सरकार से यह भी बताने के लिए कहा है कि इस मामले में सरकार ने अब तक क्या कार्रवाई की है.

झारखंड सरकार को 13 मार्च तक जवाब दाखिल करने का समय

गुरुवार (7 मार्च 2024) को झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करने के बाद सरकार से कहा कि वह 13 मार्च 2024 को इस मामले में अपना जवाब कोर्ट में दाखिल करे. बता दें कि 1 मार्च 2024 को दुमका जिले के हंसडीहा के एक गांव में सुनसान जगह पर बुलेट से विश्व भ्रमण पर निकली महिला से नशे में धुत 7 बदमाशों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था.

Also Read : झारखंड शर्मसार, स्पेन की महिला पर्यटक से दुमका के हंसडीहा में सामूहिक बलात्कार, 3 पकड़ाए

झालसा रांची की पहल पर पीड़िता को मिला 10 लाख का मुआवजा

पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था. बाद में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद विदेशी महिला जो स्पैनिश भाषा बोल रही थी, ने एक और आरोपी का फोटो जारी करते हुए कहा कि उसके साथ दरिंदगी करने वालों में एक शख्स यह भी था. झालसा रांची की पहल पर जिला प्रशासन ने बलात्कार की पीड़िता को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया.

पीड़िता के पति ने की झारखंड और भारत के लोगों की तारीफ

जिले के उपायुक्त और एसपी ने पैसे महिला के अकाउंट में ट्रांसफर करने के बाद उसके चेक की प्रतिकृति महिला के पति को सौंपी थी. पुलिस की त्वरित कार्रवाई और इस मामले में झारखंड सरकार के अधिकारियों से मिले सहयोग से यह दंपती बेहद प्रभावित था. महिला के पति ने जिला प्रशासन, झारखंड और भारत के लोगों की काफी तारीफ की. कहा कि कुछ लोग बदमाश हैं, लेकिन भारत और झारखंड बहुत अच्छा देश है. यहां के लोग बहुत अच्छे हैं.

Also Read : दुमका में गैंगरेप की पीड़ित स्पेन की टूरिस्ट को मिला 10 लाख रुपए का मुआवजा, पति को सौंपा गया चेक

स्पेन की नहीं, ब्राजीलियन मूल की है महिला

बता दें कि अब तक महिला और उसके पति को स्पेन का बताया जा रहा था, लेकिन वह दोनों ब्राजील के हैं. स्पेनिश भाषा बोलते हैं. ब्राजीलियन मूल का यह दंपती अब आगे की यात्रा पर निकल चुका है. दुमका के रास्ते भागलपुर जाने के क्रम में उसने एक सुनसान इलाके में टेंट लगाया था. यहीं पर आसपास के कुछ मनचलों ने उसके साथ दरिंदगी की थी. हालांकि, बाद में पुलिस की मदद से वह अस्पताल पहुंचीं और मेडिकल में उसके साथ सामूहिक बलात्कार की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel