Jharkhand Hospital Free Wi-Fi Service: झारखंड के सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों और उनके अटेंडेंट्स को फ्री वाई-फाई सुविधा मिलेगी. सरकार की ओर से यह घोषणा की गयी है. सरकार ने कहा है कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त वाई-फाई सुविधा देने का फैसला लिया गया है. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि इस नयी पहल से मरीजों और उनके परिजनों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, सरकारी योजनाओं और अन्य डिजिटल सेवाओं के बारे में आसानी से जानकारी मिल जायेगी. सरकार की ओर से बीएसएनएल द्वारा सभी अस्पतालों में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.
डिजिटल हेल्थकेयर की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार ने कहा कि यह पहल डिजिटल हेल्थकेयर की दिशा में राज्य सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने बताया कि मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह सेवा शुरू की जा रही है, जिससे उन्हें अस्पताल में प्रतीक्षा के दौरान उपयोगी जानकारी हासिल करने में सहायता मिलेगी.
सभी सरकारी अस्पतालों में जल्द चालू होगी सेवा
अजय कुमार ने बताया कि एक महीने के भीतर राज्य के सभी जिला अस्पतालों में वाई-फाई की सुविधा मिलने लगेगी. 6 महीने के भीतर सभी सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) और पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) भी इस सुविधा से लैस कर दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि यह पहल मरीजों को डिजिटल सपोर्ट सिस्टम प्रदान करने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मरीजों की जागरूकता बढ़ाने में मिलेगी मदद – अजय कुमार
अजय कुमार ने कहा कि अब अस्पताल परिसर में बैठकर भी लोग स्वास्थ्य पोर्टल्स, महत्वपूर्ण वेबसाइट्स और सरकारी योजनाओं से जुड़ सकेंगे. कहा कि सरकार की यह योजना न केवल मरीजों की जागरूकता बढ़ाने में मददगार साबित होगी, बल्कि अस्पतालों में पारदर्शिता और सेवा की गुणवत्ता में भी सुधार लाने का कार्य करेगी.
इसे भी पढ़ें
झारखंड आ रहे हैं अमित शाह, 10 को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक से पहले रांची में सुरक्षा कड़ी
Jharkhand Weather: झारखंड के 22 जिलों पर मेहरबान मानसून, 2 जिलों से क्यों रूठा?
Gumla News: जेजेएमपी का एरिया कमांडर प्रवीण एक्का और छोटू नायक गुमला के जंगल से गिरफ्तार