24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : I.N.D.I.A. में लोहरदगा, चतरा, पलामू को लेकर कहां फंसा है पेच, झामुमो, कांग्रेस और राजद में चल रही वार्ता

झारखंड में I.N.D.I.A. में लोहरदगा, चतरा, पलामू सीट को लेकर पेच फंस गया है. झामुमो, कांग्रेस और राजद में वार्ता का दौर जारी है, लेकिन पेच सुलझने का नाम नहीं ले रहा.

झारखंड में ‘इंडिया गठबंधन’ (I.N.D.I.A.) ने अब तक 14 में से केवल 6 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. कांग्रेस ने लोहरदगा, खूंटी व हजारीबाग में, जबकि झामुमो ने दुमका व गिरिडीह में प्रत्याशी घोषित किये हैं.

कोडरमा सीट पर भाकपा माले ने कर दी है उम्मीदवार की घोषणा

वहीं, भाकपा माले ने कोडरमा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा की है. शेष सीटों के लिए मंथन जारी है. कुछ सीटों पर पेच फंसा हुआ है. इसे लेकर रविवार को कल्पना सोरेन के साथ कांग्रेस, राजद व झामुमो के नेताओं की बैठक भी हुई है, लेकिन मामला नहीं सुलझा.

लोहरदगा सीट से चुनाव लड़ने पर अड़े झामुमो के नेता चमरा लिंडा

लोहरदगा को लेकर पेच होने के कारण झामुमो की ओर से सीटों की घोषणा में देरी हो रही है. लोहरदगा में कांग्रेस ने सुखदेव भगत को अपना उम्मीदवार बनाया है. दूसरी ओर झामुमो के विधायक चमरा लिंडा वहां से चुनाव लड़ने के लिए अड़े हुए हैं.

लोहरदगा की 5 में से 3 सीट पर झामुमो का है कब्जा

झामुमो का कहना है कि लोहरदगा की कुल पांच विधानसभा सीटों में तीन पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का कब्जा है. इस नाते लोकसभा चुनाव में इस सीट पर झामुमो का दावा बनता है. पर सीट शेयरिंग में कांग्रेस ने इसे अपनी परंपरागत सीट बताकर अपने खाते में ले लिया है और प्रत्याशी की घोषणा कर दी.

Also Read : Lok Sabha Chunav: झारखंड में I.N.D.I.A. गठबंधन की कैसी है तस्वीर

चमरा लिंडा को मनाने में जुटे झारखंड के मंत्री दीपक बिरुवा

उधर, चमरा लिंडा को मनाने के लिए राज्य के मंत्री दीपक बिरुवा को लगाया गया. पर खबर है कि वह निर्दलीय ही चुनाव लड़ने को लेकर अड़े हुए हैं. उधर, कांग्रेस ने अपने कोटे की पलामू सीट राजद को दे दी है. राजद ने वहां से ममता भुइयां को सिंबल भी दे दिया है. पर राजद चतरा सीट भी मांग रहा है.

चतरा के लिए उम्मीदवार की तलाश में जुटी है झारखंड कांग्रेस

प्रदेश राजद के कई नेता पटना जाकर लालू व तेजस्वी तक बात पहुंचा चुके हैं. चतरा से राजद के विधायक व मंत्री सत्यानंद भोक्ता पिछले दो वर्ष से तैयारी कर रहे थे, लेकिन अब वह शांत हो गये हैं. वहीं, कांग्रेस चतरा से उम्मीदवार की तलाश कर रहा है.

Also Read : झारखंड कांग्रेस में लोकसभा चुनाव के टिकट को लेकर सस्पेंस बरकरार, 11 से 12 अप्रैल को प्रत्याशियों की घोषणा संभव

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel