रांची. झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन सेंट्रल द्वारा झारखंड इमेजिंग एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. 8 से 10 अप्रैल तक चलने वाले झारखंड इमेजिंग एक्सपो का पोस्टर फोकस रिसॉर्ट में लांच किया गया. पोस्टर लॉन्चिंग मुख्य अतिथि कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा और झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन सेंट्रल के पदाधिकारियों द्वारा किया गया. बैठक की अध्यक्षता सेंट्रल के उपाध्यक्ष शिव राम गुप्ता ने की.
बेहतर प्लेटफॉर्म साबित होगा एक्सपो
सुरेश कुमार बैठा ने कहा कि जेपीएसी द्वारा आयोजित पांचवां इमेजिंग एक्सपो फोटोग्राफरों के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म साबित होगा. इसके पूर्व जेपीएससी से जुड़े 15 जिलों से पहुंचे सदस्यों के साथ बैठक कर झारखंड इमेजिंग एक्सपो के सफल संचालन के लिए विभागों का बंटवारा किया गया. जेपीएससी के उपाध्यक्ष शिवराम गुप्ता ने कहा कि एक्सपो में विभिन्न फोटोग्राफी से संबंधित मल्टीनेशनल कंपनियां पहुंचकर अपने उत्पाद का प्रदर्शन करेगी. महासचिव उपेंद्र कुमार ने कहा कि इस एक्सपो में झारखंड के अलावा बंगाल, उड़ीसा, बिहार, छत्तीसगढ़, असम, दिल्ली, उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों से हजारों फोटोग्राफरों आते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है