22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : कांग्रेस प्रभारी 26 जून से संताल परगना के दौरे पर रहेंगे

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के स्थायी आमंत्रित सदस्य व झारखंड प्रभारी के राजू 26 जून को पांच दिवसीय दौरे पर संताल परगना पहुंचेंगे.

रांची. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के स्थायी आमंत्रित सदस्य व झारखंड प्रभारी के राजू 26 जून को पांच दिवसीय दौरे पर संताल परगना पहुंचेंगे. प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि झारखंड प्रभारी व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश पहले दिन देवघर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष, जिला पर्यवेक्षक, ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक पर्यावेक्षक व मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. वहीं, शाम 3:30 बजे से जामताड़ा जिला में जिला पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लेंगे. 27 जून को सुबह 9:30 बजे दुमका जिला कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद दूसरी पाली में महगामा विधानसभा गोड्डा में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेंगे. 28 जून को सुबह 10:00 बजे गोड्डा जिला पदाधिकारियों व शाम 4:00 बजे से पाकुड़ जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. 29 जून सुबह 10:00 बजे लिट्टीपाड़ा मोड पर सिदो-कान्हू और फूलो-झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. शाम 6:00 बजे साहिबगंज जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक के साथ बैठक करेंगे. 30 जून को सुबह 7:00 बजे पंचकटिया से भोगनाडीह तक पदयात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही 9:30 बजे भोगनाडीह साहिबगंज में सिदो-कान्हू और चांद-भैरव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel