झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र खत्म हो चुका है. संसद के मानसून सत्र के दौरान सभी दलों के नेता आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की बिसात बिछाने में जुट गये हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के बाद झारखंड में विधानसभा के भी चुनाव होने हैं. यहां वर्तमान में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ मिलकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सरकार चला रही है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे स्पष्ट कर चुके हैं कि सूबे में झामुमो ही बड़े भाई की भूमिका में होगा. यानी अगर फिर से कांग्रेस-राजद-झामुमो गठबंधन की सरकार बनी, तो हेमंत सोरेन ही झारखंड के मुख्यमंत्री होंगे. अविनाश पांडे ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की और आगामी चुनावों के साथ-साथ प्रदेश के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की. अविनाश पांडे के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की भी मौजूद थे. बैठक में क्या-क्या हुआ, इस वीडियो में देखें.
लेटेस्ट वीडियो
झारखंड में बिछने लगी चुनाव की बिसात, सीएम हेमंत सोरेन से मिले कांग्रेस नेता अविनाश पांडे
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की है. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, आलमगीर आलम और बंधु तिर्की भी मौजूद थे. बैठक में चुनाव समेत कई राजनीतिक विषयों पर चर्चा हुई.
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए