21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में लागू नयी उद्योग नीति के लिए अधिसूचना जारी, जानें किन चीजों पर दिया गया है विशेष ध्यान

नयी उद्योग नीति में इन उद्योगों पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया है. साथ ही ग्रामीण उद्योग जिसमें सेरीकल्चर, हैंडलूम, हैंडिक्राफ्ट, खादी, टैक्सटाइल आदि के आधुनिकीकरण कर बढ़ावा देने का उद्देश्य रखा गया है.

New Industrial Policy in Jharkhand 2021 रांची : झारखंड की नयी उद्योग नीति ‘झारखंड इंडस्ट्रियल एंड इंवेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी 2021’ लागू हो गयी है. राज्य सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नौ जुलाई 2021 से ही नयी उद्योग नीति प्रभावी होगी. यानी इस तिथि के बाद यदि राज्य में नये उद्योग लगते हैं, तो उसे पूरा लाभ मिलेगा. नयी उद्योग नीति में इस बात का उल्लेख है कि कोरोना काल में राज्य के प्रमुख उद्योगों खासकर निर्माण, खनन, पर्यटन, ऑटोमोबाइल, भारी उद्योग आदि और निर्यात बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.

नयी उद्योग नीति में इन उद्योगों पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया है. साथ ही ग्रामीण उद्योग जिसमें सेरीकल्चर, हैंडलूम, हैंडिक्राफ्ट, खादी, टैक्सटाइल आदि के आधुनिकीकरण कर बढ़ावा देने का उद्देश्य रखा गया है. नयी उद्योग नीति में कहा गया है कि राज्य से निर्यात करनेवाले उद्योगों को आधुनिक तकनीक, स्किल अपग्रेडेशन व विभिन्नता के साथ बढ़ावा देने की बात कही गयी है.

निर्यात करनेवाले उद्योगों को मार्केटिंग, आधारभूत संरचना व वित्तीय सहायता तक देने की बात कही गयी है. नयी उद्योग नीति में सरकार ने ज्वाइंट वेंचर और पीपीपी मोड पर न्यूनतम 50 एकड़ में 15 यूनिट के साथ औद्योगिक पार्क बनाने की बात कही गयी है. ये पार्क अलग-अलग सेक्टर के लिए होंगे.

औद्योगिक माहौल का निर्माण किया जायेगा

सरकार ने नयी उद्योग नीति से यह स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में औद्योगिक माहौल को विकसित किया जायेगा, ताकि कोई भी निवेशक आकर यहां आसानी से निवेश कर सके. नीति में झारखंड के उद्योगों को ग्लोबल प्रतियोगी होने का उद्देश्य बताया गया है. उद्योगों के समेकित विकास पर फोकस किया गया है. सरकार नयी नीति से पांच लाख रोजगार सृजन करना चाहती है. साथ ही एक लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel