26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची रेल मंडल से चलने वाली कई ट्रेंनें आज रहेंगी रद्द, कई का बदला मार्ग, देखें पूरी लिस्ट

कुड़मी समाज द्वारा जन आंदोलन एंव रेक की अनुपलब्धता की वजह से रांची रेल मंडल से परिचालित कई ट्रेंनें प्रभावित रहेंगी और कई ट्रेनों को प्रभावित रहेगा.

Train Cancelled: आद्रा मंडल में कुड़मी समाज द्वारा जन आंदोलन एंव रेक की अनुपलब्धता की वजह से रांची रेल मंडल से परिचालित कई ट्रेंनें प्रभावित रहेंगी और कई ट्रेनों को प्रभावित रहेगा. बता दें कि कुड़मी को एसटी का दर्जा देने की मांग को लेकर कुड़मी समाज के विभिन्न संगठनों ने बुधवार को रेल टेका, डहर छेंका के आह्वान पर रेलवे ट्रैक को जाम किया था. जिस कारण दर्जनों ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था. वहीं, कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया था. आंदोलन के कारण कई ट्रेनों को जहां रोका गया, वहीं से वापस लौटना पड़ा था. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. यात्री ऑटो, कार व कैब में दो से चार गुना अधिक भाड़ा देकर गंतव्य तक पहुंचे.

आज यह ट्रेंनें रहेंगी रद्द

कई ट्रेनों का मार्ग बदला

  • ट्रेन संख्या 18602 रांची – टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 21/09/2023 को अपने निर्धारित मार्ग कोटशिला – पुरुलिया – चांडिल के स्थान पर मुरी – चांडिल होकर चलेगी.

  • ट्रेन संख्या 22892 रांची – हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 21/09/2023 को अपने निर्धारित मार्ग कोटशिला – पुरुलिया – चांडिल के स्थान पर मुरी – चांडिल होकर चलेगी.

Also Read: कुड़मी आंदोलन का असर, रांची रेलवे स्टेशन में इंतजार कर रहे यात्रियों ने क्या कहा, देखें VIDEO

हालांकि, बुधवार को रांची रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों के पूछताछ केंद्रों पर यात्रियों की भीड़ लगी रही थी. रांची से कोलकाता जाने वाले शांतनु मुखर्जी ने कहा कि सुबह से परेशान थे. मां बीमार है, ट्रेन नहीं है. अब शाम को बस से जायेंगे. वहीं, बीमार पत्नी का ऑपरेशन करा कर बोकारो जाने के लिए रांची स्टेशन पहुंचे पी यादव ने बताया कि डॉक्टर ने सड़क मार्ग से यात्रा करने से मना किया था. काउंटर पर टिकट रद्द कराने वाले यात्रियों की की भी भीड़ लगी रही थी. कई यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट नहीं रद्द होने की भी शिकायत की थी.

20 सितंबर को ये ट्रेनें रहीं रद्द

  • 03597 रांची-आसनसोल पैसेंजर

  • 13320 रांची-दुमका एक्सप्रेस

  • 15027 गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस

  • 18311 संबलपुर-बनारस

  • 15661 रांची-कामाख्या

  • 02831 धनबाद-भुवनेश्वर

  • 12810 हावड़ा-मुंबई (सीएसएमटी) मेल

  • 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस

  • 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस

  • 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस

  • 08108 चक्रधरपुर-राउरकेला स्पेशल

  • 08164 राउरकेला-चक्रधरपुर स्पेशल

  • 18616 हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस

  • 18620 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस

  • 18615 हावड़ा-हटिया क्रिया योग एक्सप्रेस

  • 13404 भागलपुर-रांची एक्सप्रेस

  • 08642 बरकाकाना-आद्रा स्पेशल

  • 08696 रांची-बोकारो स्टील सिटी स्पेशल

  • 08151 टाटानगर-बरकाकाना स्पेशल

  • 08196 हटिया-टाटानगर स्पेशल

  • 13304 रांची-धनबाद एक्सप्रेस

  • 13403 रांची-भागलपुर एक्सप्रेस

  • 3596 आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी स्पेशल

  • 18619 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस

  • 18622 हटिया-पटना एक्सप्रेस

  • 13302 टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस

  • 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस

जो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलीं

  • पटना-रांची-पटना वंदे भारत

  • हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस

  • अल्लापुझा-धनबाद एक्सप्रेस

  • चोपन-रांची एक्सप्रेस

  • आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस

  • नयी दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस

  • पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस

  • न्यू गिरिडीह-रांची एक्सप्रेस

  • हटिया-बर्धमान एक्सप्रेस

  • रांची-नयी दिल्ली राजधानी

  • रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस

  • इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस

ट्रेन का आंशिक समापन

  • बर्द्धमान-हटिया एक्सप्रेस

  • खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर ट्रेन

  • पटना-रांची-पटना ट्रेन

  • दुमका-रांची ट्रेन

  • खड़गपुर-रांची-खड़गपुर ट्रेन

  • हावड़ा-रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस

  • टाटानगर-रांची एक्सप्रेस

  • हावड़ा-रांची एक्सप्रेस

  • आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर

Nutan kumari
Nutan kumari
Digital and Broadcast Journalist. Having more than 4 years of experience in the field of media industry. Specialist in Hindi Content Writing & Editing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel