23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Liquor Shop Closed : झारखंड में इस माह 5 दिन बंद रहेगी शराब की दुकान, अधिसूचना जारी

Jharkhand Liquor Shop: झारखंड विधानसभा चुनाव की वजह से इस माह 5 दिन शराब की दुकानें बंद रहेगी. जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए ये फैसला लिया है.

रांची : झारखंड में इस माह 5 दिन शराब की दुकान बंद रहेगी. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संबंधित जिलों में ड्राई डे घोषित किया गया है. इन दिनों में शराब की दुकानें और संबंधित प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. सभी जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए ये निर्णय लिया है. आम नागरिकों से सहयोग करने की अपील की गयी है.

किस किस दिन बंद रहेगी शराब की दुकान

विधानसभा चुनाव के देखते हुए 15 जिलों के 43 विधानसभा क्षेत्रों में शराब की दुकानें बंद रहेगी. रांची जिला प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 11 नवंबर की शाम 5 बजे से 13 नवंबर की शाम 5 बजे तक शराब की दुकानें बंद रहेगी. जबकि 18 नवंबर की शाम 5 बजे से 20 नवंबर की शाम 5 बजे तक 38 विधानसभा क्षेत्रों में शराब की दुकानें बंद रहेगी. इसके अलावा मतगणना के दिन भी यानी कि 23 नवंबर को भी शराब की दुकानें बंद रहेगी.

Also Read: Jharkhand Chunav 2024 : इन दो नेताओं ने लगातार हार के बाद भी नहीं छोड़ा मैदान, एक तो 23 साल बाद जीत दर्ज की

43 सीटों के लिए प्रथम चरण में होना है मतदान

झारखंड विधानसभा के लिए 43 सीटों पर होनेवाले प्रथम चरण का चुनाव 13 नवंबर को होना है. इसके लिए चल रहा प्रचार अभियान सोमवार (11 नवंबर) की शाम को थम जायेगा. शाम 5 बजे के बाद से सभा, जुलूस या लाउडस्पीकर से चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकेगा. प्रत्याशियों को केवल डोर-टू-डोर जनसंपर्क की अनुमति होगी. वहीं, 20 नवंबर को होनेवाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए 38 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार जारी रहेगा. चुनाव आयोग ने प्रचार की समाप्ति के साथ चुनाव कार्य को लेकर संबंधित विधानसभा में मौजूद राजनीतिक व्यक्ति (जो वहां के वोटर नहीं हैं) को वहां से जाने का निर्देश दिया है.

Also Read: Jharkhand Election 2024: कांके में जनता ने पार्टी विशेष पर जताया भरोसा, इस बार मुकाबला है बेहद कड़ा

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel