23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड की इन चार सीटों पर 18 अप्रैल से नामांकन शुरू, बिना स्टार प्रचारकों के ही प्रत्याशी जुटे जनसंपर्क अभियान में

पहले चरण के चुनाव के लिए अब तक न तो एनडीए ने और न ही इंडिया गठबंधन ने झारखंड के लिए स्टार प्रचारकों की घोषणा की है. हालांकि, घोषित प्रत्याशी बिना स्टार प्रचारकों के ही जनसंपर्क और छोटी-छोटी सभाएं कर रहे हैं.

सुनील चौधरी, रांची: झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में एनडीए, इंडिया गठबंधन और अन्य दल अब तक 34 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुके हैं. घोषित प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया है. झारखंड में ठीक एक महीने बाद यानी 13 मई को सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू लोकसभा सीट के लिए चुनाव होंगे. इसके लिए 18 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी और उसी तारीख से नामांकन शुरू हो जायेगा. पहले चरण के लिए एनडीए, इंडिया गठबंधन, झापा और सीपीआइ ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. एनडीए ने झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जबकि, इंडिया गठबंधन ने अब तक केवल नौ सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है.

पांच सीटों पर अब भी प्रत्याशियों की घोषणा बाकी है. उधर, सीपीआइ और जेबीकेएस ने भी कुछ सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है. अब तक न तो एनडीए ने और न ही इंडिया गठबंधन ने झारखंड के लिए स्टार प्रचारकों की घोषणा की है. हालांकि, घोषित प्रत्याशी बिना स्टार प्रचारकों के ही अपने स्तर से जनसंपर्क और छोटी-छोटी सभाएं कर रहे हैं. उनकी दिनचर्या अलसुबह ही शुरू हो जाती है, जो रात तक जारी रहती है. इस दौरान वे पार्टी के नेताओं से संपर्क और नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने की भी कोशिश कर रहे हैं. वहीं, गांव-गांव, चौक-चौराहों पर जाकर लोगों से मिल रहे हैं. साथ ही चुनावी कार्यालय आदि खोलने का काम भी जारी है. समय-समय पर प्रेस वक्तव्य भी जारी हो रहे हैं. पर सबसे ज्यादा प्रचार सोशल मीडिया पर हो रहा है. प्रत्याशी अपनी रोजाना की गतिविधियां सोशल मीडिया पर जरूर डालते हैं.

Also Read: Lok Sabha Election: सरायकेला में सीएम चंपाई सोरेन बोले, झारखंड में नहीं खुलेगा बीजेपी का खाता

21 अप्रैल की रैली से जोर पकड़ेगा इंडिया गठबंधन का अभियान :

बताया गया कि इंडिया गठबंधन का प्रचार अभियान 21 अप्रैल से विधिवत शुरू हो जायेगा. इस दिन रांची के प्रभात तारा मैदान में झामुमो ने न्याय उलगुलान रैली का आयोजन किया है. उस रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खरगे, वाम नेता दीपांकर भट्टाचार्य, आप नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जैसे दिग्गजों का जमावड़ा होगा. उसी दिन से इंडिया गठबंधन का प्रचार अभियान भी जोर पकड़ेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel