22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड गठन के बाद से ही भाजपा रही है वोट प्रतिशत के मामले में नंबर वन पर, कांग्रेस का ऐसा रहा प्रदर्शन

क्षेत्रीय दलों में झामुमो राज्य में संपन्न चुनावों में औसतन 10% से अधिक मत प्रतिशत प्राप्त करता रहा है. 2014 के चुनाव में झामुमो का सबसे कम मत प्रतिशत 9.42 रहा था.

विवेक चंद्र, रांची : झारखंड गठन के बाद से ही वोट प्रतिशत के मामले में भाजपा नंबर वन पोजिशन पर कायम है. राज्य बनने के बाद हुए पहले लोकसभा चुनाव में भाजपा को केवल एक ही सीट पर जीत हासिल हुई थी. लेकिन, उस साल भी भाजपा 33.01 प्रतिशत वोटों के साथ अव्वल नंबर पर थी. 2009 में हुए चुनावों में भाजपा ने झारखंड की आठ सीटों पर जीत हासिल की थी. लेकिन, पार्टी को राज्य में मिला कुल मत प्रतिशत 27.53 पिछली बार की तुलना में काफी कम रहा. तीसरे और चौथे लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य की क्रमश: 12 और 11 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इन दोनों चुनावों में भी भाजपा को दूसरे सभी दलों की अपेक्षा ज्यादा वोट हासिल हुए थे.

औसतन 10 प्रतिशत से अधिक वोट लाता रहा है झामुमो:

क्षेत्रीय दलों में झामुमो राज्य में संपन्न चुनावों में औसतन 10% से अधिक मत प्रतिशत प्राप्त करता रहा है. 2014 के चुनाव में झामुमो का सबसे कम मत प्रतिशत 9.42 रहा था. उसके अलावा राज्य गठन के बाद अन्य सभी चुनावों में झामुमो ने डाले गये कुल मतों के 10% से अधिक लेने में सफलता प्राप्त की है. झामुमो के अलावा भाजपा से अलग होकर बाबूलाल मरांडी द्वारा बनायी गयी पार्टी झाविमो प्रजातांत्रिक का प्रदर्शन भी औसत रहा है. 2009 व 2014 के चुनाव में झाविमो ने भी 10% से अधिक मत हासिल किया था.

Also Read: सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में 35 साल से कोई भी लगातार दूसरी बार नहीं बना सांसद, क्या इस बार बदेलगा इतिहास ?

निर्दलीयों को भी मिलते हैं वोट :

राज्य में निर्दलीय प्रत्याशियों को भी वोट मिलते हैं. वोट प्रतिशत के मामले में निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा, कांग्रेस और झामुमो के बाद सबसे ज्यादा मत प्रतिशत हासिल करते हैं. 2004 के चुनावों में निर्दलीय प्रत्याशियों को 6.89 प्रतिशत वोट मिला था. वहीं, 2009 के चुनावों में 11.12 प्रतिशत, 2014 में 3.33 और 2019 में 4.21 प्रतिशत वोट निर्दलीय उम्मीदवारों ने प्राप्त किये थे. अब तक संपन्न चुनावों में अन्य किसी भी दल को कुल मतों का पांच प्रतिशत लाने में भी सफलता नहीं मिली है.

कम होता गया कांग्रेस का मत प्रतिशत

राज्य में चुनाव दर चुनाव कांग्रेस पार्टी का मत प्रतिशत कम होता रहा है. हालांकि, अपवाद के रूप में 2019 में संपन्न लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 2014 की तुलना में बेहतर मत प्रतिशत हासिल किया था. 2019 में कांग्रेस को 15.81% वोट हासिल हुए थे. जो 2014 में पार्टी को प्राप्त वोटों से 2.33% अधिक है. अब तक हुए चुनावों में कांग्रेस को सबसे ज्यादा 21.44% वोट राज्य गठन के बाद 2004 में हुए पहले आम चुनाव में मिले थे.

वर्ष 2004

दल वोट प्रतिशत
भाजपा 33.01
कांग्रेस 21.44
झामुमो 16.28
राजद 3.51
सीपीआइ 3.80
बसपा 2.34
आजसू 1.69
मार्क्सिस्ट कॉर्डिनेशन 1.58
निर्दलीय 6.89
वर्ष 2009
भाजपा 27.53
कांग्रेस 15.02
झामुमो 11.69
झाविमो प्रजातांत्रित 10.48
जदयू 1.21
झारखंड पार्टी 1.38
निर्दलीय 11.12
वर्ष 2014
दल वोट प्रतिशत
भाजपा 40.71
कांग्रेस 13.48
झाविमो प्रजातांत्रिक 12.25
आजसू 3.77
बसपा 2.73
झामुमो 9.42
राजद 1.66
निर्दलीय को 3.33
वर्ष 2019
दल वोट प्रतिशत
भाजपा 51.61
कांग्रेस 15.81
झामुमो 11.66
झाविमो प्रजातांत्रिक 5.08
आजसू 4.39
राजद 2.45
बसपा 1.13
निर्दलीय 4.21

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel