रांची. झारखंड मैथिली मंच के तत्वावधान में 28, 29 एवं 30 मार्च को तीन दिवसीय विद्यापति स्मृति पर्व रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी मंगलवार को अध्यक्ष विनय कुमार झा ने दी. उन्होंने बताया कि 26 मार्च को हकार सह आमंत्रण के लिए विद्यापति रथ रवाना किया जायेगा. यह राजधानी के विभिन्न मोहल्लों का भ्रमण करेगा. 28 मार्च को सबसे सुबह मंच के सदस्य मेन रोड पर स्थित बाबा विद्यापति के मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे. विद्यापति दलान पर मंच के भवन में कवि गोष्ठी, पुस्तक समीक्षा एवं साहित्यिक परिचर्चा का आयोजन होगा. जिसमें ख्याति प्राप्त विद्वान साहित्यकार कवि हिस्सा लेंगे.
29-30 को हरमू मैदान में होगा मुख्य समारोह
29 एवं 30 मार्च को मुख्य समारोह हरमू मैदान में आयोजित होंगे, जहां भव्य एवं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. साथ ही खान-पान से संबंधित कई स्टॉल भी लगाये जायेंगे. स्टॉल में मिथिला का प्रसिद्ध भोजन मांछ-भात, चूड़ा- दही, मखान का खीर और अन्य व्यंजन उपलब्ध रहेंगे. मैथिली पुस्तक बिक्री का भी स्टॉल रहेगा. 29 मार्च को शाम में दो सत्र में कार्यक्रम होंगे. पहले उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे. कार्यक्रम में समाज के 25 विशिष्ट व्यक्तित्व को सम्मानित किया जायेगा. दूसरे सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. जिसमें गायिका रंजना झा एवं टीम के अलावा दिल्ली से निखिल महादेव झा एवं सोनी झा, गुवाहाटी से डॉली तालुपदार, जमशेदपुर से मिथिलेश कुमार मिश्र भी भाग लेंगे.
30 मार्च को राज्यपाल करेंगे शिरकत
शाम में उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ उपस्थित रहेंगे. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. मौके पर संरक्षक अरुण कुमार झा, महासचिव जयंत कुमार झा, संतोष कुमार मिश्र, ब्रजकिशोर झा, प्रेम चंद्र झा, रंधीर झा, ब्रज कुमार झा, बद्री नाथ झा और कौशल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है