झारखंड मैथिली मंच की कार्यकारिणी की बैठक में लिए गये कई अहम निर्णय
रांची. झारखंड मैथिली मंच की कार्यकारिणी की बैठक मंच भवन में अध्यक्ष बिनय कुमार झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मंच के महासचिव जयंत कुमार झा के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से कई अहम निर्णय लिये गये. बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 30 अगस्त को साहित्य अकादमी के सहयोग से प्रसिद्ध भाषाविद् डॉ सुभद्र झा पर एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया जायेगा. यह कार्यक्रम दो सत्रों में संपन्न होगा. उदघाटन सत्र और दूसरा सत्र विद्वान वक्ताओं के व्याख्यान का होगा. कार्यक्रम के संयोजन की जिम्मेदारी ब्रज कुमार झा को सौंपी गयी. इसी दिन रात्रि में पारंपरिक सांस्कृतिक संध्या ‘सगर राति दीप जड़य’ का आयोजन किया जायेगा, जिसके संयोजक राज कुमार मिश्र होंगे. कार्यक्रम के आयोजन में बदरीनाथ झा, बाबूलाल झा, प्रेम चंद्र झा, ब्रज किशोर झा, मकर चौधरी, प्रकाश चंद्र झा और रंधीर झा सहयोग करेंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 अगस्त को झंडोत्तोलन कार्यक्रम के साथ बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, मिथिला पेंटिंग/ड्राइंग और काव्य पाठ जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.इन कार्यक्रमों की तैयारी की जिम्मेदारी प्रेम चंद्र झा, संतोष कुमार मिश्र और रंधीर झा को दी गयी. इसी क्रम में सावन मिलन समारोह का आयोजन मंच के बहिना प्रकोष्ठ के नेतृत्व में किया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी ब्रज किशोर झा को सौंपी गयी. बैठक में राज्य सरकार द्वारा मैथिली को द्वितीय राजभाषा का दर्जा दिये जाने के बावजूद उसे नियोजन नीति में शामिल न करने को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की गयी. इस विषय पर मंच की ओर से 10 जुलाई को एक विशेष विचार-विमर्श किया जायेगा, जिसके बाद आंदोलनात्मक कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जायेगी. पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पद पर पदोन्नत प्रवीण कुमार झा को मंच की ओर से पाग-दोपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया. मौके पर महासचिव जयंत कुमार झा, संतोष कुमार मिश्र, बाबूलाल झा, प्रकाश चंद्र झा, नर्मदेश्वर झा सहित मंच के कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है