26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहलगाम हमले के लिए झारखंड के मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को जिम्मेदार ठहराया

Jharkhand Minister Blames PM Modi for Pahalgam Attack: झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए बर्बर आतंकवादी हमले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा है कि जब-जब प्रधानमंत्री विदेश जाते हैं, देश में आतंकवादी हमला होता है. उन्होंने पीएम मोदी की मधुबनी की जनसभा पर भी तंज कसा है.

Jharkhand Minister Blames PM Modi for Pahalgam Attack| रांची, रुपाली दास : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा विवादित बयान दिया है. इरफान अंसारी ने रांची स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह बयान दिया. उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में जब यह आतंकी घटना हो रही थी, उस वक्त पीएम मोदी विदेश में सो रहे थे. पीएम जब-जब विदेश जाते हैं, आतंकवादी भारत में घटना को अंजाम देते हैं. प्रधानमंत्री मोदी की बिहार की जनसभा को लेकर भी इरफान ने बयान दिया है. कहा कि सिर्फ पहलगाम नहीं, पूरे देश में मातम है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी बिहार में वोट मांगने निकले हैं. एक तरफ पूरा देश हमारे लोगों पर हुए हमले से आक्रोशित है और कठोर कार्रवाई की मांग कर रही है. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी चुनावी सभा को संबोधित कर ठहाका लगा रहे हैं. यही इनके लिए राष्ट्र प्रेम और राष्ट्रवाद की परिभाषा है.

हमले को हिंदू-मुसलमान का रंग दे रही भाजपा- स्वास्थ्य मंत्री

प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भाजपा इस मामले को हिंदू-मुसलमान का रंग देने की कोशिश कर रही है. इरफान अंसारी ने कहा कि इस वारदात को अंजाम देने वाले आतंकवादियों की कोई जाति या धर्म नहीं थी. जिन लोगों ने निर्दोष पर्यटकों को मारा, वे किसी पार्टी या धर्म के नहीं थे. मैं बार-बार बोल रहा हूं कि आतंकवादियों की कोई जाति या धर्म नहीं होती. इरफान अंसारी ने जोर देकर कहा कि देश के प्रधानमंत्री को इस घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

स्वास्थ्य मंत्री बोले- पीएम मोदी हैं हमले के लिए जिम्मेदार

अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाने वाले डॉ इरफान अंसारी ने एक बार फिर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं. डॉ इरफान ने कहा, ‘वहां का माहौल कितना अच्छा था. कश्मीर के लोग कमा-खा रहे थे. उनके बच्चे पढ़ने जा रहे थे. करीब 6 साल बाद फिर एक बार पर्यटकों ने कश्मीर जाना शुरू किया था. इस हमले से उन लोगों का कितना नुकसान हुआ है, इस बात पर विचार किया जाना चाहिए.’

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

केंद्र सरकार करे ठोस कार्रवाई – इरफान अंसारी

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर भी साझा किया है. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि पूरा देश गमगीन है. देश के लोग प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री से मांग कर रहे हैं कि वे पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले का बदला लें. उन्होंने कहा, ‘हम केंद्र की सरकार को कठघरे में खड़ा करने की बजाय उनसे आतंकवादियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.’

आतंकवादियों को माकूल जवाब दे सरकार- इरफान अंसारी

झारखंड के मंत्री ने कहा, ‘हमारे लोगों पर हमला करने वाले आतंकी मानव जाति के लिए कलंक हैं. उन्हें उनकी ही भाषा में माकूल जवाब देने की जरूरत है, ताकि हमारे देश पर बुरी नजर रखने वालों की रूह कांप उठे. पूरा देश और कांग्रेस पार्टी सहित पूरा विपक्ष सरकार के साथ है. आप सेना को बदला लेने का आदेश दें, तभी पीड़ित परिवारों को उचित न्याय मिल सकता है.’

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Ka Mausam: मौसम विभाग से आयी राहत भरी खबर, झारखंड में 6 डिग्री तक गिरेगा तापमान

Good News: धनबाद का यह इलाका बनेगा विकास का सबसे बड़ा केंद्र, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार

मंईयां सम्मान योजना : हर महिला को हर महीने 2500 रुपए की गारंटी, ऐसे करें आवेदन

पहलगाम के आतंकियों की मानसिकता वाले लोग झारखंड में भी, बोले बाबूलाल मरांडी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel