रांची/लातेहार (संवाददाता). पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता रघुवर दास ने कहा है कि झारखंड राज्य को भ्रष्टाचार और अपराध से मुक्त कराना है. हम सभी को एकजुट होकर संगठन को और मजबूत करना होगा. उन्होंने कहा कि राज्य में विकास कार्य पूरी तरह से ठप है. श्री दास मंगलवार को लातेहार परिसदन भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे. परिसदन भवन में उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्याएं भी सुनीं. पूर्व सीएम ने कहा कि राज्य में कोई सुरक्षित नही है. अपराध पर राज्य सरकार का नियंत्रण समाप्त हो चुका है. इसलिए कार्यकर्ताओं को संयम रखने की जरूरत है. इससे पहले श्री दास का पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजधानी प्रसाद यादव के पेट्रोल पंप के पास चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ पुष्प कुछ देकर स्वागत किया. मौके पर लातेहार विधायक प्रकाश राम, जिला संगठन प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा, जिलाघ्यक्ष पंकज सिंह, नीलम देवी, कल्याणी देवी, अमलेश कुमार सिंह, वंशी यादव, राजीव रंजन पांडेय, ओबीसी जिला अध्यक्ष गोविंद प्रसाद, जिला मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार पांडेय, उषा देवी जी, अपर्णा सिंह, अनिल सिंह, ध्रुव कुमार पांडेय, पवन कुमार, संत कुमार गुप्ता, युवा मोर्चा पलामू प्रभारी रघुवीर यादव, बबन पासवान, आनन्द सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी, विवेक गुप्ता, अनुज तिवारी, रामकेश्वर लोहरा, राजू प्रसाद, उत्तम प्रसाद, संजय दुबे, उपेन्द्र दुबे, गौरव दास, सोनू सिंह, चन्दन प्रसाद, राकेश प्रसाद, राजदेव प्रसाद, रंजीत प्रसाद, सचिन दुबे समेत जिले भर से आये भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है