Jharkhand News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने चाईबासा के बाल सुधार गृह से 21 बाल कैदियों के फरार होने के मामले की जांच की मांग की है. उन्होंने इसे सुरक्षा-व्यवस्था में गंभीर चूक बताया है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चाईबासा की यह घटना दर्शाती है कि सरकार राज्य में बाल सुधार गृह के नाम पर केवल खानापूरी कर रही है. बाबूलाल मरांडी ने सभी फरार बाल कैदियों को वापस लाकर उनकी उचित काउंसलिंग करवाने और इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है.
बाबूलाल मरांडी ने ‘एक्स’ पर किया पोस्ट
बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘बाल सुधार गृह का उद्देश्य भटके हुए किशोरों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना होता है, लेकिन चाईबासा की यह घटना दर्शाती है कि सरकार बाल सुधार गृह के नाम पर सिर्फ खानापूरी कर रही है. जल्द से जल्द सभी फरार किशोरों को वापस लाकर उनके लिए उचित काउंसलिंग की व्यवस्था करें. अन्यथा यह समाज के लिए खतरा बन सकता है. ये बच्चे क्यों भागे और किसकी लापरवाही से भागे, इसकी उच्चस्तरीय जांच कराकर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए.’
चाईबासा के बाल सुधार गृह से बड़ी संख्या में बाल कैदियों के फरार होने की घटना सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक को दर्शाती है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) April 2, 2025
बाल सुधार गृह का उद्देश्य भटके हुए किशोरों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना होता है, लेकिन चाईबासा की यह घटना दर्शाती है कि सरकार बाल सुधार गृह के नाम पर… pic.twitter.com/5D1Zgnuznt
झारखंड की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सरहुल के दिन उत्पात मचाकर फरार हुए 21 बाल कैदी
चाईबासा जिले के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत जिला स्कूल के पास स्थित समाज कल्याण महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सम्प्रेक्षण गृह से मंगलवार (1 अप्रैल 2025) की शाम 21 बाल बंदियों ने तोड़फोड़ की. उत्पात मचाया और जबरन गेट खोलकर फरार हो गये. हालांकि, इनमें से 3 के माता-पिता उन्हें रिमांड होम पहुंचा गये. वहीं, एक को जवानों ने बाजार में घूमते देखा और उसे यहां पहुंचा गये. शेष फरार बाल बंदियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Weather: झारखंड में बोकारो सबसे गर्म, कैसा है आपके यहां का मौसम
सीनियर महिला हॉकी टीम के 40 सदस्यीय कोर ग्रुप में सिमडेगा की 6 बेटियों का चयन
झुमरीतिलैया में गिरफ्तारी से बचने के लिए दुष्कर्म के आरोपी ने खाया था जहर, रिम्स में हो गयी मौत