Jharkhand News: राज्य की शराब दुकानों का ऑडिट अब तक पूरा नहीं हुआ है. इस कारण फिलहाल शराब की दुकानों से शराब नहीं मिलेगा. मालूम हो जेएसबीसीएल ने पहले 5 जुलाई तक दुकानों के ऑडिट व हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया था. लेकिन, अब ऑडिट की प्रक्रिया अब अगले सप्ताह तक पूरा होगा.
अब तक केवल 750 दुकानों का ही हुआ ऑडिट
अब तक राज्य की 1453 शराब दुकानों में से केवल 750 दुकानों का ही ऑडिट कार्य पूरा हुआ है. जिन दुकानों का ऑडिट पूरा हो गया है, उनसे भी फिलहाल शराब की बिक्री नहीं हो रही है. दुकानों के हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इनके संचालन को लेकर फिर से निर्देश जारी किया जायेगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिलों को अगले सप्ताह तक सभी दुकानों के ऑडिट कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है. मालूम हो ऑडिट के दौरान दुकानों में शराब के स्टॉक व बिक्री के बाद जमा राशि का सत्यापन किया जा रहा है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
राज्य में नयी उत्पाद जल्द लागू करने की मांग
झारखंड शराब व्यापारी संघ के प्रदेश महासचिव सुबोध कुमार जायसवाल ने कहा कि हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण कई दुकानों में शराब की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. जिन दुकानों का ऑडिट पूरा हो गया है, उन्हें अगले आदेश तक बंद रखा गया है. वहीं दूसरी ओर, जो दुकानें खुली हैं, उनमें भी शराब नहीं है. उन्होंने मांग की है कि हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाये और राज्य में नयी उत्पाद नीति शीघ्र लागू की जाये.
इसे भी पढ़ें
Muharram: मुहर्रम पर रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, इन रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक
Rath Yatra 2025: घुरती रथयात्रा आज, मुख्य मंदिर लौटेंगे महाप्रभु जगन्नाथ, उमड़ेगा भक्तों का सैलाब