26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maiya Samman Yojna : मंईयां सम्मान की राशि पर साइबर ठगों की नजर, भूल से भी न करें ये गलती नहीं तो पड़ जाएगा डाका

लगातार तेजी से बढ़ रहे साइबर ठगी का शिकार होने से बचने के लिए आपको केवल कुछ महत्वपूर्ण बातों का ख्याल रखना बेहद आवश्यक है. वरना आपकी एक गलती आपका अकाउंट खली करवा सकती है.

Maiya Samman Yojna : झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंइयां सम्मान योजना का लाभ उठा रही महिलाएं बहुत खुश है, तो वहीं दूसरी ओर उन्हें मिलने वाली राशि पर साइबर ठग की भी नजर है. इस योजना को लेकर ठगी के कई मामले भी सामने आ चुके हैं. हाल ही में 27 फरवरी को मंईयां सम्मान योजना और किसान समृद्धि योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 12 युवकों को देवघर से गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार आरोपियों के पास से छापेमारी टीम ने 17 मोबाइल फोन के साथ-साथ 23 सिम कार्ड और 11 प्रतिबंध टारगेटेड सिम जब्त किये थे.

योजना के नाम पर आ रहे फोन कॉल से सावधान

मंइयां सम्मान योजना के नाम पर हो रही साइबर ठगी से बचने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ख्याल रखना बेहद आवश्यक है. सबसे पहली बात कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको किसी को भी पैसे देने की जरूरत नहीं होती है. तो अगर आपसे योजना के नाम पर कोई भी कॉल कर पैसे या बैंक डिटेल्स मांगे तो उनके साथ कोई भी जानकारी साझा न करें. बताते चलें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद इस बात का ऐलान किया था कि योजना को लेकर किसी प्रकार का कोई फोन कॉल नहीं किया जाता है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीChild Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

अनजाने लिंक पर क्लिक करने से बचें

इसके अलावा मैसेज के जरिये भी फर्जीवाड़ा चल रहा है. आपके व्हाट्सएप नंबर या टेलीग्राम नंबर पर अनजाने नंबरों से योजना से संबंधित लिंक भेजा जाता है. लेकिन भूलकर भी आपको इस तरह के किसी अनजाने लिंक पर क्लिक नहीं करना है. क्योंकि ऐसा करते ही आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा.

पुलिस को तुरंत दें फ्रॉड कॉल की सूचना

अगर आपको कभी भी इस तरह का कोई फ्रॉड कॉल आता है तो आप तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें. आपके सूचना देने के बाद पुलिस तुरंत ऐसे फ्रॉड कॉल करने वालों को ढूंढकर उनपर कार्रवाई करेगी. इसके अलावा साइबर अपराध से संबंधित कोई भी सूचना पुलिस को देने के लिए आप मोबाइल नंबर 9798302117 पर गुप्त सूचना दे सकते हैं. सूचना देने वाले का नाम पुलिस गोपनीय रखेगी. अगर आप अनजाने में साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर या आधिकारिक वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर जाकर पुलिस को इसकी सूचना दें.

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel