21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजधानी रांची के सबसे व्यस्ततम मार्गों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए नहीं है बूथ, तपती धूप और बारिश में रेनकॉट के सहारे करते हैं ड्यूटी, केवल 29 जगहों पर है बूथ

वर्तमान में राजधानी में सिर्फ 29 जगहों पर ट्रैफिक बूथ बना हुआ है, जिसमें ट्रैफिक पुलिस कुछ देर विश्राम करने के लिए जाते हैं. हरमू रोड के शनि मंदिर चौक काफी व्यस्त चौक है. वहां पर ट्रैफिक बूथ नहीं होने के कारण ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने प्लास्टिक से घेर कर विश्राम के लिए झोपड़ी बना रखा है. वहां चार-एक बल की हमेशा तैनाती रहती है. कई जगहों पर पेड़ के नीचे दो कुर्सी लगा कर पुलिसकर्मी विश्राम करते हैं. 16 जून को जब नये ट्रैफिक एसपी ने ज्वाइन किया, तो रांची जिला पुलिस एसोसिएशन के महामंत्री धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बधाई देने के साथ ट्रैफिक बूथ बनवाने की मांग रखी थी.

Jharkhand News, Ranchi News रांची : राजधानी में लगभग 102 स्थानों पर बने ट्रैफिक पोस्ट पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती होती है. कई स्थानों पर पुलिसकर्मियों के विश्राम करने के लिए ट्रैफिक बूथ तो बने हैं, लेकिन अधिकतर जगहों पर तपती गरमी और मूसलाधार बारिश में जान जोखिम में डाल कर छाता और रेनकोट के सहारे ट्रैफिक पुलिस डयूटी करते हैं. ट्रैफिक के जवान के अनुसार 12 घंटे ड्यूटी के दौरान कई बार ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करनेवाले प्रतिदिन उनसे उलझते हैं. प्रतिदिन कोई न कोई उन्हें वर्दी उतरवाने की धमकी देता है. हालांकि वे इस दौरान अनुशासन के साथ ड्यूटी निभाते हैं. कभी-कभी तो इन सभी बातों से काफी तनाव रहता है.

सिर्फ 29 जगहों पर बना है ट्रैफिक बूथ:

वर्तमान में राजधानी में सिर्फ 29 जगहों पर ट्रैफिक बूथ बना हुआ है, जिसमें ट्रैफिक पुलिस कुछ देर विश्राम करने के लिए जाते हैं. हरमू रोड के शनि मंदिर चौक काफी व्यस्त चौक है. वहां पर ट्रैफिक बूथ नहीं होने के कारण ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने प्लास्टिक से घेर कर विश्राम के लिए झोपड़ी बना रखा है. वहां चार-एक बल की हमेशा तैनाती रहती है. कई जगहों पर पेड़ के नीचे दो कुर्सी लगा कर पुलिसकर्मी विश्राम करते हैं. 16 जून को जब नये ट्रैफिक एसपी ने ज्वाइन किया, तो रांची जिला पुलिस एसोसिएशन के महामंत्री धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बधाई देने के साथ ट्रैफिक बूथ बनवाने की मांग रखी थी.

राजधानी के मुख्य चौक, जहां नहीं ट्रैफिक बूथ

राजधानी में प्लाजा चौक, पुरुलिया रोड में मिशन चौक, कर्बला चौक, बहू बाजार चौक, खादगढ़ा बस स्टैंड के पास, कोकर चौक, तिरिल रोड चौक, हरमू रोड शनि मंदिर चौक, गाड़ीखाना, मुक्तिधाम, रातू रोड में दुर्गा मंदिर चौक, कांके रोड में चांदनी चौक, हटिया का सिंह मोड़ चौक, बरियातू रोड में रिम्स चौक सहित कई स्थानों पर ट्रैफिक बूथ नहीं है, जिससे पुलिसकर्मियों को परेशानी होती है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel