23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में अब नहीं होगी अंडे की कमी, उत्पादकों को सब्सिडी देगी राज्य सरकार

Jharkhand News : राज्य के अंडा उत्पादकों के लिए सब्सिडी आधारित प्रस्ताव तैयार किया जायेगा. इस संबंध में राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मासिक विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया है. विभाग का लक्ष्य राज्य में मांग के अनुरूप अंडा का उत्पादन करना है.

Jharkhand News : झारखंड में अंडा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार एक बड़ी पहल करने जा रही है. राज्य के अंडा उत्पादकों के लिए सब्सिडी आधारित प्रस्ताव तैयार किया जायेगा. इस संबंध में राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मासिक विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया है.

अंडा उत्पादन से जुड़े लोगों को मिलेगा आर्थिक सहयोग

पशुपालन निदेशालय हेसाग में कल मंगलवार को दिन भर चली मैराथन उद्यमशीलता को सहयोग करने की कार्य योजना बनायी गयी. इस बैठक में बताया गया कि विभाग का लक्ष्य राज्य में मांग के अनुरूप अंडा का उत्पादन करना है. सब्सिडी के जरिये विभाग अंडा उत्पादन से जुड़ने वाले लोगों को आर्थिक सहयोग करेगी. बैठक में मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि राज्य के जनसेवकों की ट्रेनिंग विभागीय स्तर पर जल्द से जल्द करायी जाये. राज्य भर के जनसेवकों का अलग-अलग ग्रुप बना कर उन्हें बीएयू के कृषि वैज्ञानिक ट्रेनिंग देंगे.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

रांची समेत 12 जिलों में होगी नेचुरल फार्मिंग

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन (एनएमएनएफ) के तहत 88 प्राकृतिक खेती क्लस्टर स्थापित करने के लिए झारखंड के 12 जिलों का चयन किया है. इनमें रांची, पलामू, देवघर, दुमका, गिरिडीह, साहिबगंज, हजारीबाग, लोहरदगा, गुमला, गढ़वा, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिम सिंहभूम शामिल है. यहां नेचुरल फार्मिंग पर काम होगा. इन सभी जिलों का चयन नदी बेसिन की निकटता, आदिवासी आबादी, पिछली जैविक पहल और उच्च या निम्न रासायनिक उर्वरक उपयोग वाले क्षेत्रों जैसे मानदंडों के आधार पर किया गया है.

इसे भी पढ़ें

हजारीबाग में सुबह-सुबह बड़ा हादसा, तिलैया डैम में डूबी बोलेरो, 2 की मौत

तरबूज की पहली फसल से लखपति बना रांची का किसान, एक दिन में हुई डेढ़ लाख की कमाई

कपड़ा, शिक्षा, स्वास्थ्य और ईंधन पर कहां होता है ज्यादा खर्च? गांव में या शहर में?

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel