Jharkhand News : झारखंड के नेता प्रतिपक्ष सह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नयी सरकार का गठन हुए 100 दिन से अधिक समय बीत गया है लेकिन कोई सार्थक परिवर्तन देखने को नहीं मिला. साथ ही बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा किये गये वादों को खोखला बताया है.
मंईयां सम्मान योजना के नाम पर महिलाओं के साथ धोखा – बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर मंईयां सम्मान योजना के नाम पर राज्य की महिलाओं के साथ धोखा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण का भरोसा दिलाकर योजना की घोषणा की गयी थी. जब इसे लागू करने का समय आया तो महिलाओं को जटिल नियमों और शर्तों के जाल में उलझा दिया गया. जिससे, अधिकांश महिलाओं को इसका लाभ न मिलें. कागजातों की कमी का बहाना बनाकर लाखों महिलाओं को योजना से वंचित रखा जा रहा है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
बाबूलाल मरांडी बोले रोजगार के वादे केवल चुनावी जुमला
बाबूलाल ने रोजगार के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा है. उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा युवाओं को रोजगार देने वाली बात को चुनावी जुमला बताया. उन्होंने कहा कि अब तक नियोजन प्रक्रिया को सशक्त और पारदर्शी बनाने की दिशा में कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है. राज्य के लाखों युवा रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं और सरकार के पास उनके लिए कोई योजना नहीं है.
राज्य में तेजी से बढ़ रहा अपराध ग्राफ – बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी ने झारखंड में तेजी से बढ़ रहे अपराध के ग्राफ पर भी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि हत्या, बलात्कार, जमीन कब्जा, रंगदारी और संगठित अपराध की घटनाएं अब राज्य में सामान्य होती जा रही हैं. इसके बावजूद सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. शासन और प्रशासन पूरी तरह से असंवेदनशील और निष्क्रिय हो चुका है.
. @HemantSorenJMM जी को झारखंड की जनता ने दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने का अवसर दिया, लेकिन उनके दूसरे कार्यकाल में अबतक 100 दिन से ज्यादा होने के बाद भी राज्य में ऐसा कोई ठोस कार्य नहीं दिखता जिससे जनता के जीवन में सार्थक परिवर्तन आया हो। उन्होंने न तो कोई दूरदर्शी नीति प्रस्तुत की…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) April 3, 2025
बाबूलाल मरांडी बोले- सरकार तोड़ रही जनता का भरोसा
बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए राज्य की जनता को गुमराह किया गया. अब जब सत्ता मिल गयी तो सरकार ने राज्य की जनता से मुंह मोड़ लिया है. हेमंत सोरेन सरकार को राज्य की जनता ने विश्वास के साथ दोबारा सत्ता सौंपी थी. लेकिन, सरकार ने बार-बार जनता के विश्वास को तोड़ा है.
इसे भी पढ़ें
पत्थलगढ़ी आंदोलन को नक्सलियों ने किया था हाईजैक करने का प्रयास, पुलिस की रिपोर्ट से हुआ खुलासा
साहिबगंज में लकड़ी के मिल में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान, आसपास के घर भी प्रभावित