26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के पदाधिकारी आपको ‘जोहार’ शब्द से करेंगे अभिवादन, CM हेमंत सोरेन ने दिया निर्देश

झारखंड के पदाधिकारी अब आपको 'जाेहार' शब्द से अभिवादन करेंगे. सीएम हेमंत सोरेन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं. गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रमंडलीय आयुक्त एवं सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

Jharkhand News: झारखंड की महत्वाकांक्षी ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ अभियान के दूसरे चरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त एवं सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक करते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने कहा कि पदाधिकारी जब भी शिविर में जाएं वहां आम जनता के साथ ‘जोहार’ शब्द का प्रयोग करें. अलग-अलग गांव तथा पंचायतों में आम जनता के साथ जब मिले, तो उनके ही भाषा-संस्कृति को प्राथमिकता में रखते हुए उनसे जुड़ें. पदाधिकारी आम जनता की भावनाओं को समझते हुए उन्हें योजना से जोड़ने का काम करें. जनता का साथ और सहयोग से ही राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का शत-प्रतिशत सफल संचालन किया जा सकेगा.

बेहतर प्रदर्शन रहने की उम्मीद

सीएम ने कहा कि ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ अभियान का पहला चरण बहुत ही सकारात्मक और सफल रहा है. मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों पर विश्वास जताते हुए उम्मीद जताया कि यह अभियान पहला चरण से भी बेहतर प्रदर्शन रहेगा.

छात्रवृत्ति राशि में 3 गुना तक वृद्धि, राज्य के 35 लाख बच्चों को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ कक्षा आठवीं में अध्ययनरत बच्चियां से प्रारंभ होगी. जब तक ये बच्चियां 18 से 19 होंगी तब तक इनको स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए कुल 40 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी. यह राशि उन्हें मिलने वाली छात्रवृत्ति के अतिरिक्त उन्हें दी जाएगी. इस योजना का लाभ राज्य के नौ लाख किशोरियों को मिलेगा. पात्र लाभुकों को शिविरों में अनिवार्य रूप से जोड़ने का प्रयास होनी चाहिए, ताकि लक्ष्य को पूरा किया जा सके. कहा कि छात्रवृत्ति योजना के तहत बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति में 3 गुना तक की वृद्धि की गई है. राज्य के स्कूलों में अध्ययनरत 35 लाख गरीब बच्चों को छात्रवृत्ति योजना से जोड़कर उन्हें लाभान्वित करने का अलग रखा गया है.

Also Read: Sarkari Naukri: झारखंड में 25 हजार शिक्षकों की जल्द होगी नियुक्ति, यहां पढ़ें CM हेमंत की बड़ी घोषणाएं

राज्य का एक महत्वपूर्ण योजना है सर्वजन पेंशन योजना

मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वजन पेंशन योजना राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है. करीब 10 लाख नये लोगों को पिछले एक साल में इस योजना से जोड़ा गया है. अभी भी कई लोग छूटे हैं जिन्हें इस एक महीने के अभियान के दौरान जोड़ना है. कहा कि लक्ष्य निर्धारित करें कि इस एक माह के अभियान में कम से कम पांच लाख नये पात्र लोगों को जोड़ा जा सके. सर्वजन पेंशन योजना के तहत जितने भी आवेदन प्राप्त हुए हैं उन आवेदनों का निस्तारण तीव्र गति से कर लक्ष्य को पूरा करें.

हर गांव में पांच-पांच योजनाएं अविलंब स्वीकृत करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के अंतर्गत 14 लाख नये किसानों को जोड़ा गया है. अभी भी करीब आठ लाख आवेदन बैंकों में लंबित हैं जिन्हें इस अभियान के दौरान निष्पादित किया जाना है. उन्होंने कहा कि राज्य में सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए प्रत्येक गांव में पांच-पांच योजनाएं अविलंब स्वीकृत करें. मनरेगा के तहत मिलने वाले मजदूरी का भुगतान ससमय हो यह सुनिश्चित करें. यह ध्यान रखें कि मजदूर वर्ग को वेजेज में देरी नहीं हो अन्यथा मनरेगा के प्रति लोगों का रुझान घटेगा. मजदूर वर्ग को हर रोज कमाना और खाना पड़ता है. मजदूर रोज अनाज खरीदते हैं तभी उनके घर चूल्हे जलते हैं.

गांव-पंचायत में जिस दिन शिविर लगे, उसी दिन योजनाओं का करें शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने कहा कि पदाधिकारी जिस दिन गांव या पंचायत में शिविर लगाते हैं उसी दिन गांव में पांच योजनाओं का शिलान्यास अवश्य करें, ताकि रोजगार का सृजन जल्द शुरू हो सके. साथ ही कहा कि मनरेगा के मेजर कॉम्पोनेंट पर कार्य करना सुनिश्चित करें. राज्य में एक लाख कुआं, 50 हजार पशु शेड तथा तालाब की खुदाई का काम किया जाना है. इन योजनाओं को मूर्त रूप दें. मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ अभियान के दूसरे चरण में सात से आठ लाख लाभुकों को हरा राशन कार्ड से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. राशन कार्ड से संबंधित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करें. कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की शुरुआत हुई है. इस योजना को सरल प्रक्रिया के साथ शुरू किया गया. पदाधिकारी जब भी क्षेत्र भ्रमण में जाएं रोजगार सृजन को लेकर प्रक्रिया में और क्या सुधार हो सकता है इसका सुझाव हमें दें. अधिक से अधिक रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता है.

Also Read: खूंटी में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत, DC ने ऑनस्पॉट समाधान का दिया निर्देश

हड़िया-दारू बेचने के काम से जुड़ी महिलाओं को फूलो झानो आशीर्वाद योजना से जोड़ें

मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि वैसी माताएं-बहनें जो हड़िया-दारू बेचने के काम से जुड़ी हैं उन्हें फूलो झानो आशीर्वाद योजना से जोड़कर स्वाबलंबी बनाएं. ग्रामीण क्षेत्रों में महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़कर ऐसी माताओं-बहनों को चिह्नित कर योजना से जोड़ने का कार्य करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री पशुधन योजना प्रभावकारी योजना है. लाभुकों को पशुधन योजना के प्रति जागरूक करें. पशुपालन झारखंड का परंपरागत व्यवसाय रहा है. यह कार्य सहजता के साथ किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी ग्रामीणों के विश्वास को हकीकत में बदलने का काम करें.

क्षेत्र भ्रमण कर अभियान का निरंतर मॉनिटरिंग करें सीनियर पदाधिकारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान के तहत आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों का सघन पर्यवेक्षण तथा डीसी को सतत मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए जो सीनियर पदाधिकारी नामित हैं वे क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं का निरंतर मॉनिटरिंग करें. कहा कि यह अभियान सिर्फ एक महीने तक ही नहीं, बल्कि आगे भी निरंतर चलती रहेगी.

समीक्षा बैठक में इनकी रही उपस्थिति

बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, प्रधान सचिव वंदना दादेल, प्रधान सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, सचिव श्रीमती हिमानी पांडे, सचिव आराधना पटनायक, सचिव केके सोन, सचिव सुनील कुमार, सचिव राहुल कुमार पुरवार, सचिव अमिताभ कौशल, सचिव राहुल शर्मा, सचिव के रवि कुमार, सचिव राजेश कुमार शर्मा, सचिव अब्बुबकर सिद्धकी पी, सचिव प्रवीण टोप्पो, सचिव प्रशांत कुमार, सचिव के श्रीनिवासन, सचिव कृपानंद झा, सचिव मनोज कुमार एवं सचिव विप्रा भाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. वहीं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रमंडलीय आयुक्त एवं सभी जिलों के उपायुक्त उपस्थित थे.

Also Read: सिमडेगा में ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम शुरु, DC ने निर्धारित समय में मामलों के निबटारा का दिया निर्देश

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel