26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Champai Soren: भगवा रंग में रंगे चंपाई सोरेन, बीजेपी का थामा दामन, गाजे-बाजे के साथ हुआ स्वागत

झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है. चंपाई सोरेन बीजेपी के सीनियर नेताओं के सामने बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

Champai Soren : झारखंड के पूर्व सीएम और झामुमो के बागी चंपाई सोरेन ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. चंपाई सोरेन के साथ उनके बेटे बाबूलाल सोरेन ने भी सदस्यता ग्रहण की. चंपाई सोरेन को केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड बीजेपी के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और असम के सीएम और सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने उन्हें सदस्यता दिलाई.

चंपाई हुए बीजेपी में शामिल

कोल्हान टाइगर कहे जाने वाले चंपाई सोरेन ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है. रांची के धुर्वा गोलचक्कर मैदान में आयोजित समारोह में उन्होंने बीजेपी का दामन थामा. इस दौरान झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, अमर बाउरी, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे.

क्यों नाराज थे चंपाई ?

चंपाई सोरेन सीएम पद से हटाए जाने के बाद से JMM नाराज चल रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो में उनका अपमान हुआ है. इसके बाद चंपाई सोरेन और हेमंत सोरेन के रिश्तों में खटास आ गई. इस दौरान चंपाई सोरेन ने दो बार दिल्ली का भी दौरा किया और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात भी की. दिल्ली में उन्हेंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और वहां से सिग्नल मिल जाने के बाद उन्होंने ऐलान कर दिया था कि वह बीजेपी में शामिल हो जाएंगे.

दो दिन पहले झामुमो और सरकार के सभी पदों से दिया इस्तीफा

चंपाई सोरेन ने 28 अगस्त को झामुमो के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. चंपाई ने विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया. कुछ दिनों पहले चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी थी जिसमें उन्होंने जेएमएम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बाग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर जेएमएम को घेरा और कहा कि आदिवासियों की संख्या में कमी और घुसपैठियों की संख्या में बढ़ोतरी चिंता का विषय है. इस मुद्दे पर सिर्फ बीजेपी ही गंभीर दिखती है.

Also Read: Jharkhand Politics: चंपाई सोरेन के इस्तीफा के बाद, JMM को लगा एक और तगड़ा झटका

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel