मनोहर, धनबाद: कांग्रेस पार्टी में जिला अध्यक्षों का पावर बढ़नेवाला है. केंद्रीय नेतृत्व ने संगठन को ग्रास रूट पर मजबूत करने के लिए प्लान तैयार किया है. कांग्रेस आलाकमान ने फैसला लिया, तो जिलाध्यक्ष, विधायक और सांसद के टिकट बंटवारे में अपनी सीधी भूमिका निभायेंगे. जिलाध्यक्ष केंद्रीय चुनाव समिति (सीइसी) और स्क्रिनिंग कमेटी में शामिल हो सकेंगे. इधर चार अप्रैल को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में जिलाध्यक्षों की बैठक बुलायी है.
केशव महतो कमलेश और प्रदीप यादव होंगे बैठक में शामिल
इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और विधायक दल के नेता प्रदीप यादव भी शामिल होंगे. बैठक में आनेवाले दिनों में जिलाध्यक्ष की भूमिका को लेकर बात होगी. केंद्रीय नेतृत्व जिलाध्यक्षों को उनकी जिम्मेवारी से अवगत करा सकती है. केंद्रीय नेतृत्व द्वारा तैयार किये गये प्लान के बारे में उनको जानकारी दी जा सकती है. जिलाध्यक्षों को आर्थिक मदद देने की भी तैयारी है, ताकि वे सांगठनिक गतिविधियों को चला सकें.
झारखंड में जिलाध्यक्ष बनने की लॉबिंग तेज
पार्टी हाइकमान के होने वाले इस बैठक को देखते हुए झारखंड में जिलाध्यक्ष बनने की लॉबिंग तेज हो गयी है. लोकसभा और विधानसभा में हारे हुए प्रत्याशी से लेकर बड़े नेता जिलाध्यक्ष की दौड़ में शामिल हो गये हैं.
गुजरात में राहुल गांधी की घोषणा के बाद बढ़ी सरगर्मी
दरअसल कांग्रेस का यह नया फार्मूला गुजरात से तय हुआ. गुजरात दौरे में गये राहुल गांधी ने संगठन को मजबूत करने के लिए जिलाध्यक्षों की भूमिका बदलने पर बात की. संगठन के अंदर उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए पावर देने की बात कही. राहुल गांधी ने वहां कहा कि जिलाध्यक्षों की संगठन को मजबूत करने और प्रत्याशी चयन करने में भूमिका होनी चाहिए.
क्या बोले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष
केंद्रीय नेतृत्व ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है, लेकिन चर्चा हो रही है. गुजरात दौरे के क्रम में केंद्रीय नेता राहुल गांधी ने इसका संकेत दिया है. चार अप्रैल को दिल्ली में बैठक बुलायी गयी है. इसके बाद ही तस्वीर साफ होगी. पार्टी आलाकमान जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करना चाहता है. आठ और नौ अप्रैल को एआइसीसी की बैठक है. आठ अप्रैल की बैठक में वह और प्रदीप यादव हिस्सा लेंगे. नौ अप्रैल की बैठक में झारखंड से एआइसीसी के सदस्य भी शामिल रहेंगे. पार्टी इन बैठकों में अहम फैसला लेगी.
केशव महतो कमलेश,प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें