22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस को बड़ा झटका, झारखंड प्रदेश के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा भाजपा में शामिल

Jharkhand Politics: कांग्रेस को झारखंड चुनाव से पहले भाजपा ने बड़ा झटका दिया है. प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने पार्टी छोड़ दी है.

Jharkhand Politics|रांची, सतीश सिंह : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया है. झारखंड भाजपा के चुनाव सह-प्रभारी हिमंता बिस्व सरमा ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया.

भाजपा में शामिल होने से पहले कांग्रेस से दिया इस्तीफा

भाजपा में शामिल होने से पहले सोमवार (28 अक्टूबर) को उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को एक चिट्ठी लिखकर पार्टी की सदस्यता छोड़ने की जानकारी दी थी. राष्ट्रीय अध्यक्ष को संबोधित इस चिट्ठी की प्रति उन्होंने राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी और अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव और झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को भी भेजी थी.

कांग्रेस अध्यक्ष को लिखा – पार्टी में मेरे काम का कोई महत्व नहीं

इस चिट्ठी में झारखंड कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने लिखा कि मैंने अपने कीमती 27 साल पार्टी को दिए. इस दौरान पार्टी ने मुझे जब भी, जो भी जिम्मेदारी दी, मैंने उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन किया. मैंने हर बार कोशिश की कि बेहतर परिणाम दूं और मैंने खुद को साबित भी किया. लेकिन, मुझे लगता है कि मेरे काम की यहां कोई कीमत नहीं है. मेरे काम का कोई महत्व नहीं है.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

कांग्रेस पार्टी में मुझे चौथी बार नीचा दिखाया गया – मानस सिन्हा

उन्होंने यह भी लिखा है कि यह चौथा मौका है, जब पार्टी ने मुझे अपमानित किया है. मुझे नीचा दिखाया है. किसी भी चीज को बर्दाश्त करने की एक सीमा होती है. अब मुझे ऐसा लगता है कि मेरी बर्दाश्त करने की सीमा पार हो चुकी है. आज तक मैंने सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी के बारे में सोचा, लेकिन अब वक्त आ गया है कि मैं अपने बारे में सोचूं. इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा देता हूं.

Also Read

Jharkhand Chunav 2024: हिमंता बिस्वा सरमा बोले, सरकार बनी तो CGL परीक्षा की CBI जांच और सालभर में दो लाख को नौकरी

JMMSY: हेमंत सोरेन ने झारखंड की महिलाओं को ठगा, मंईयां सम्मान योजना की राशि 2500 करने पर बोले हिमंता बिस्वा सरमा

Jharkhand Election 2024: रांची के पंडरा में होगी वोटों की गिनती, प्रेक्षकों ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर दिए ये निर्देश

Jharkhand Assembly Election 2024: बागियों के मैदान में डटे रहने से चुनावी हलचल तेज, बिगड़ सकता है खेल

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel