25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम हेमंत सोरेन का भाजपा पर करारा प्रहार, बोले- सत्ता के बिना नहीं रह पाती है पार्टी

कैश कांड पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जब से सरकार बनी है, तब से भाजपा इसे गिराने के प्रयास में लगी हुई है. लेकिन नापाक इरादों में भाजपा कामयाब नहीं हो पायी है.

रांची : झारखंड कांग्रेस विधायकों के कैश कांड में पकड़े जाने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जब से सरकार बनी है तब से बीजेपी गठबंधन की सरकार को गिराने में लगी है. जो इस बार भी कामयाब नहीं हो सका. भाजपा वैसी पार्टी हो गयी जो सत्ता के बिना एक पल भी नहीं रह पाती है. ये बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को विधानसभा में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. सीएम ने कहा कि भाजपा एक नयी राजनीतिक परिभाषा लिखने के प्रयास में है.

गैर भाजपाई शासित राज्यों का उदाहरण सामने है. झारखंड में भी जिस दिन से सरकार बनी है, उसी दिन से ये लोग लगे हुए हैं. हर 24 घंटे में सरकार गिर रही है. सीएम ने कांग्रेस के तीन विधायकों के पकड़े जाने के मुद्दे पर कहा कि विगत दिनों झारखंड विधायकों के ऊपर जो प्रयास किया गया है, कहा जा सकता है कि ये लोग अपने नापाक इरादों में कामयाब नहीं हो पाये.

Also Read: झारखंड कांग्रेस के तीन गिरफ्तार विधायकों ने खोले कई राज, अब मंत्री बदलने के मूड में आलाकमान
भाजपा सत्ता के लिए जल बिन मछली जैसा :

सीएम ने कहा कि भाजपा अब वह पार्टी हो गयी है, जो बिना पानी के मछली जैसी है. बिना सत्ता के वे एक पल भी जी नहीं पाते.

समय पर जवाब मिलेगा :

सीएम ने कहा कि हर चीज के दो पहलू होते हैं, इसलिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. यह तो आज चर्चा का विषय है. जनता की अदालत है और समय पर इनको जवाब मिलेगा.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel