28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड की राजनीतिक पर हो रही अटकलबाजी को खत्म किया विधायक दीपिका ने, कहा- कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश

बीते कई दिनों से झारखंड की राजनीति के अंदर चल रही सभी तरह की अटकल बाजियों को दीपिक पांडेय ने विराम लगा दिया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग कांग्रेस को ठवि धूमिल करना चाहते हैं.

राष्ट्रपति चुनाव के बाद झारखंड की राजनीति के अंदरखाने चल रहीं गतिविधियों को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं. इधर, कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय ने सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि कुछ लोगों ने कांग्रेस को बदनाम करने की सुपारी ले ली है. इस तरह की अफवाह साजिश के तहत उड़ायी जा रही है. कहीं कोई मामला नहीं है़

श्रीमती पांडेय ने कहा कि विधायक अपने-अपने क्षेत्र में हैं. किसी विधायक का मोबाइल ऑफ नहीं है. पार्टी विधायकों से बात हो रही है. विधायक ने बताया कि मंगलवार को पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों की बैठक है. बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली में हूं. केंद्रीय स्तर पर भाजपा के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बन रही है.

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात हुई है. दिल्ली में मुख्यमंत्री पर्यटन नीति की घोषणा करने पहुंचे थे, इसलिए मुलाकात हुई. राज्य के कई ज्वलंत मुद्दों पर बातचीत हुई है. श्रीमती पांडेय ने कहा कि यूपीए गठबंधन पूरी मजबूती से चल रहा है. विरोधी ताकतें सरकार को अस्थिर करने के लिए अफवाहें फैला रही हैं. राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को यूपीए का 10 वोट मिलने के बारे में कहा कि किसने क्यों वोट किया है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.

कांग्रेस का सत्याग्रह कल

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के निर्देश पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ 26 जुलाई को पार्टी की ओर से रांची में बापू वाटिका के पास सत्याग्रह कार्यक्रम होगा. आलोक कुमार दूबे ने बताया कि भाजपा के इशारे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ राजनीति से प्रेरित होकर इडी के माध्यम से विद्वेषपूर्ण कार्रवाई की जा रही है.

लाल किशोर नाथ शाहदेव ने बताया कि प्रदेश और जिला कांग्रेस कमेटियों की ओर से 21 व 22 जुलाई को भी विरोध प्रदर्शन किया गया था. कांग्रेस नेता राजेश गुप्ता ने बताया कि 26 जुलाई के सत्याग्रह कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी के नेता व कार्यकर्ता विरोध दर्ज करायेंगे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel