28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : ओबीसी सूची से छेड़छाड़ हुई तो होगा विरोध : वैश्य मोर्चा

झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को होटल आलोका के सभागार में हुई. मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू ने कहा कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने दो जुलाई को स्टेट गेस्ट हाउस में जनसुनवाई की थी.

रांची. झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को होटल आलोका के सभागार में हुई. मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू ने कहा कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने दो जुलाई को स्टेट गेस्ट हाउस में जनसुनवाई की थी. इस जनसुनवाई में आयोग ने ओबीसी में आनेवाली कई जातियों को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल कराने को लेकर लोगों से राय मांगा था. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि इनमें से कई वैश्य उपजातियां सूंडी, शौंडिक, कलवार, स्वर्णकार आदि पहले से ही केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल हैं. ऐसे में इन जातियों के प्रतिनिधियों को क्यों बुलाया गया. क्या वैश्य समाज की इन जातियों को एक बार फिर सूची से बाहर कर उन्हें आरक्षण के लाभ से वंचित करने की योजना है. अगर ऐसा होता है तो मोर्चा इसे एक साजिश मानकर इसका पुरजोर विरोध करेगा. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इस मामले को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग से प्रतिनिधिमंडल मिलेगा. बैठक में उन्होंने समाज के सारे लोगों से 31 जुलाई के जंतर मंतर में होनेवाले धरना में शामिल होने की अपील की. इस अवसर पर हीरानाथ साहू, रामसेवक प्रसाद, अश्विनी साहू, सहदेव चौधरी, अशोक गुप्ता, दिलीप प्रसाद, शिव प्रसाद साहू, कपिल प्रसाद साहू, कृष्णा साहू, जगदीश साहू, अनिल वैश्य, राजेंद्र साहू, चतुर साहू, नरेश साहू, रोहित कुमार साहू, मनोज कुमार, मनोज चौधरी, रेणू देवी, पूनम जायसवाल, हलधर साहू, शिवपूजन प्रसाद आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel