23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंतजार की घड़ी खत्म, JSSC ने CGL के विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए निकाली बंपर वैकेंसी

जेएसएससी सीजीएल के लिए 20 जून से लेकर 19 जुलाई की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन जमा किया जा सकेगा. परीक्षा शुल्क का भुगतान 21 जुलाई की मध्य रात्रि होगा.

लंबे समय से सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (सीजीएल) का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल जेएसएससी ने बैकलॉग व नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है. राज्य में स्नातक स्तर के 2025 विभिन्न पदों पर नियुक्ति होगी. इस संबंध में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है.

20 जून से लेकर 19 जुलाई की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन जमा किया जा सकेगा. परीक्षा शुल्क का भुगतान 21 जुलाई की मध्य रात्रि तक होगा. फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने व समर्पित आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने के लिए 23 जुलाई की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा.

Also Read: झारखंड में अब स्टेट मेरिट लिस्ट के आधार पर होगी प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति, नियमावली में हुए बदलाव

इन पदों पर होगी नियुक्ति : प्रशाखा पदाधिकारी के 863, कनीय सचिवालय सहायक के 343, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के 182, प्लानिंग असिस्टेंट के पांच, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के 195, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 252 व अंचल निरीक्षक सह कानूनगो के 185 सहित कुल 2025 पदों पर नियुक्ति की जायेगी.

सिपाहियों के 5013 पद खाली, बहाली को लेकर बनेगी नियमावली

रांची. राज्य के जिलों में तैनात किये जाने वाले सिपाहियों (जिला बल के आरक्षी) के कुल 5013 पद रिक्त हैं. इन खाली पदों पर सिपाहियों की बहाली को लेकर पुलिस मुख्यालय नियमावली बनाकर गृह विभाग को भेजेगा. मंगलवार को गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना दाडेल की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन में हुई बैठक में इस पर सहमति बनी. इस बैठक में डीजीपी अजय कुमार सिंह, आइजी प्रोविजन प्रभात कुमार, डीआइजी बजट शम्स तबरेज सहित अन्य अधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel