27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand: CBSE टेक्नोलॉजी और ट्वायज थीम पर आयोजित करेगा विज्ञान प्रदर्शनी, 17 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से सत्र 2022-23 के लिए साइंस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को इनोवेटिव बनाना है. इसके अलावा हिंदी भाषा के सम्मुख नवीन चुनौतियां एवं मुंशी प्रेमचंद के दृष्टिकोण से समाधान के उपाय विषय पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है.

Jharkhand News: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से सत्र 2022-23 के लिए साइंस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को इनोवेटिव बनाना है. साइंस प्रदर्शनी पहले रीजनल और फिर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होगी. इस बार साइंस प्रदर्शनी की थीम टेक्नोलॉजी और ट्वायज रखा गया है. वहीं सब थीम इंफार्मेशन और कम्यूनिकेश टेक्नोलॉजी, इको फ्रेंडली मैटीरियलस, हेल्थ और क्लीनीनेस, ट्रांसपोर्ट और इनोवेशन, इंवायरमेंटरल कंसर्नस, हिस्टॉरिकल डेवलपमेंट विद करंट इनोवेशन एवं मैथेमेटिक्स फॉर अस हैं.

दो ग्रुप में होगा प्रदर्शन

सीबीएसई ने प्रदर्शनी के लिए जूनियर और सीनियर कैटेगरी रखी है. जूनियर में कक्षा छठी से आठवीं तथा सीनियर कैटेगरी में नवमीं से ग्यारहवीं तक के विद्यार्थी शामिल होंगे. प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को 17 अक्टूबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इस प्रदर्शनी में एक बार जो सब थीम का चयन किया गया, उसमें बदलाव नहीं हो सकेगा.

इन आधार पर किया जाएगा जज

सिटी को-ऑर्डिनेटर और डीपीएस रांची के प्राचार्य डॉ राम सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी को विभिन्न तथ्यों के आधार पर जज किया जायेगा. जिसमें 20 प्रतिशत क्रिएटिविटी और इमेजिनेशन, 15 प्रतिशत इन्नोवेटिवनेस, 15 प्रतिशत वैज्ञानिक विचार, 15 प्रतिशत टेक्निकल स्किल्स, 15 प्रतिशत एजुकेशनल वेल्यू, 10 प्रतिशत इकोनोमिक्स एवं पोर्टेबिलिटी और 10 प्रतिशत प्रेजेंटेशन शामिल रहेंगे. रीजनल स्तर पर प्रदर्शनी विभिन्न जगहों पर होगी. इसमें चयनित विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तरीय प्रदर्शनी का हिस्सा बनेंगे. अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी सीबीएसई की ऑफिसियल वेबसाइट देख सकते हैं.

हिंदी भाषा के समक्ष चुनौतियां विषय पर आयोजित होगा वेबिनार

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से हिंदी भाषा के सम्मुख नवीन चुनौतियां एवं मुंशी प्रेमचंद जी के दृष्टिकोण से समाधान के उपाय विषय पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है. इस वेबिनार का आयोजन 08 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा. इस वेबिनार के मुख्या वक्ता सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रोफेसर टीवी कट्टीमनी होंगे.

9वीं और 11वीं के ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि बढ़ी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 2022-23 सत्र के लिए कक्षा 9 और 11 के लिए विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन की डेट सामान्य शुल्क के साथ 15 अक्टूबर 2022 तक बढ़ा दी गई है. इससे पहले अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 तय की गई थी. कक्षा नवमीं एवं ग्यारहवीं में विद्यार्थियों का पंजीकरण बहुत ही महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जो सीबीएसई को आगामी वर्ष में इन छात्रों की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित करने के लिए अग्रिम योजना बनाने में मदद करती है. छात्रों की समस्याओं को देखते हुए, सीबीएसई ने रजिस्ट्रेशन डेटा जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है. यह जानकारी सिटी को-ऑर्डिनेटर डॉ राम सिंह ने दी.

Rahul Kumar
Rahul Kumar
Senior Journalist having more than 11 years of experience in print and digital journalism.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel