रांची (ब्यूरो प्रमुख). झामुमो ने झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग की है. झामुमो ने कहा है कि सारी परिस्थितियां और वास्तिवकता है कि झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा मिले. झामुमो के महासचिव व प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि झारखंड बार-बार ना ठगा जाये. उसको उसका अधिकार मिले.
झामुमो महासचिव ने कहा कि झारखंड के लोग खनिज संपदा के कारण कई तरह की परेशानी भी झेलते हैं. खनिज उत्खनन के कारण विस्थापित हो रहे हैं. पलायन करना पड़ रहा है. झारखंड देश के जरूरी संपदा दे रहा है. जादूगोड़ा से यूरेनियम का उत्पादन हो रहा है. इसके रेडिशन से पीढ़ियां प्रभावित हो रही हैं. झारखंडी विनाश स्वीकार कर राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पित है. राष्ट्र निर्माण में सहयोग कर रहा है.झारखंड की ट्रेनों में पुराने डब्बे लगाये जाते हैं
झामुमो नेता ने कहा कि रेलवे ट्रांसपोर्ट में झारखंड सबसे ज्यादा राजस्व देता है. धनबाद और चक्रधरपुर के बाद नागपुर मंडल का नाम आता है. लेकिन झारखंड को एक अदद रेलगाड़ी नहीं मिलती. झारखंड की ट्रेनों में पुराने डब्बे लगाये जाते हैं. रिजेक्टेड रैक आता है. हमें भी कुछ चाहिए. हमारी प्राकृतिक और भौगोलिक स्थिति पूर्वोत्तर राज्यों की तरह है. हमारे गांव दुर्गम पहाड़ियों में हैं. पूर्वोत्तर की तरह झारखंड को भी योजनाओं में 75 प्रतिशत केंद्रांश मिले. राज्य की योजनाओं में केंद्र 50 प्रतिशत का निवेश करे.सौतेले व्यवहार के बावजूद राष्ट्र निर्माण में जुटे
झामुमो नेता ने कहा कि झारखंड सौतेले व्यवहार के बावजूद राष्ट्र निर्माण में जुटा है. हमें हर चीज के लिए केंद्र से गुहार लगानी होती है. 1.40 लाख करोड़ रुपये बकाया हमें नहीं मिल रहे हैं. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य सरकार दुर्गम इलाके में पहुंच रही है. आजादी के बाद पहली बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुर्गम बूढ़ा पहाड़ पहुंचे. आधारभूत संरचना, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के माध्यम से शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा का दायरा बढ़ाया गया है. वहीं हमारे हजारों नौजवान सीमा पर से देश के लिए काम कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है