प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज.
झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक लपरा शाखा का उदघाटन जेआरजीबी के अध्यक्ष मदन मोहन बरियार ने फीता काटकर किया. उन्होंने कहा कि बैंक आपलोगों का है. इसे स्वच्छ तरीके से चलाना भी आपका दायित्व है. बैंक के सहारे ही चहुंमुखी विकास संभव है. कहा की वर्तमान समय में दर्जनों महिला समूह की महिलाएं, लखपति दीदी, उद्यमी दीदी, बैंक के सहयोग से सराहनीय कार्य कर रही हैं. बेहतर लेन-देन के कारण बैंक भी उदारतापूर्वक उद्यमियों सहित अपने ग्राहकों को सहयोग कर रहा है. शिविर में उपस्थित महिला समूहों से जुड़ी महिलाओं को कहा कि महिलाएं खुद को सृजनात्मक रूप से स्वावलंबी बनायें. बैंक आपकी हर तरह से सहयोग करेगी. तत्पश्चात अध्यक्ष ने डॉन बॉस्को एकेडमी मैक्लुस्कीगंज के शिक्षक कल्याण मोहंती व मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. छात्रों को बताया कि बैंकों में छात्रों को शिक्षा ऋण, छात्रवृत्ति और विशेष बचत खाता सहित छात्रों को बैंकों से मिलनेवाली विशेष क्रेडिट कार्ड आदि सुविधाओं की जानकारी दी गयी. इसी दौरान प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, ऋण आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर जेआरजी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश कुमार वर्मा, शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार साहू, कार्यालय सहायक पवन खलखो, अरुण कुमार गुप्ता, मुखिया पुतुल देवी, उमेश साहू, रवींद्र यादव, प्रसाद मुंडा, ललकु ठाकुर, महिलाएं व ग्रामीण मौजूद थे.फ़ोटो 3 – विद्यार्थियों को सम्मानित करते अध्यक्ष सहित अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है