रांची, संजीव सिंह : झारखंड सरकार के कर्मियों की तरह ही अब राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में भी एक मई 2025 से स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की जायेगी. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने इस बाबत रांची विश्व विद्यालय, विनोबा भावे विश्व विद्यालय, सिदो‐कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, नीलाबंर‐पीतांबर विवि, कोल्हान विवि, विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि, डीएसपीएमयू, जेयूटी, महिला विश्व विद्यालय जमशेदपुर, झारखंड रक्षा शक्ति विवि के रजिस्ट्रार को पत्र भेज कर इसकी विधिवत जानकारी दे दी है.
अपर सचिव ने दिया एनरोलमेंट प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश
विभाग के अपर सचिव सुनील कुमार द्वारा सभी विवि के रजिस्टार को अपने विवि और इसके अंतर्गत अंगीभूत कॉलेज में कार्यरत/सेवानिवृत शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी को योजना में शामिल होने के लिए एनरोलमेंट प्रक्रिया पूरी करने पूरी करने और प्रीमियम भुगतान आदि से संबंधित कार्य के लिए एक वरीय पदाधिकारी को नोडल अफसर नियुक्त करने का निर्देश दिया है.
Also Read: झारखंड के 15 जिलों के DEO पर गिरी गाज, रोका गया वेतन, नोटिस भेज सभी से मांगा गया जवाब
विभाग ने दिया नोडल अफसर के नाम भेजने का निर्देश
विभाग ने विश्व विद्यालय को नोडल अफसर के लिए नामित पदाधिकारी का नाम (मोबाइल नंबर सहित) भेजने का निर्देश दिया है. ताकि योजना के तहत इच्छुक लाभार्थियों को उनके प्रत्येक संबंधित विभाग/संस्थान/ बोर्ड/ निगम/ राजकीय विश्वविद्यालय के मुख्य विभागाध्यक्ष के द्वारा योजना में सम्मिलित होने के लिए एनरोलमेंट प्रक्रिया और प्रीमियम भुगतान आदि से संबंधित कार्य किये जा सके और लाभुक को योजना के अंतर्गत निर्धारित समय सीमा में शामिल किया जा सके.
अधिकतम पांच लाख रुपये का मिलेगा लाभ
राज्य सरकार द्वारा लागू की जा रही इस स्वास्थ्य बीमा योजना से शिक्षक और कर्मचारियों को इलाज के लिए अधिकतम पांच लाख रुपये प्रति वर्ष का लाभ मिलेगा. इस योजना के तहत शिक्षक और कर्मचारियों और उनके आश्रितों को ओपीडी में जांच और दवा आदि का भी लाभ मिल सकेगा. योजना का लाभ के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. कार्ड बनने के बाद पंजीकृत लाभार्थियों को नि:शुल्क या रियायती दर पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी. कैशलेस इलाज की भी सुविधा मिलेगी. मालूम हो कि राज्य सरकार में कार्यरत कर्मचारियों को इस योजना का लाभ एक माच 2025 से मिलना शुरू हो गया है.
Also Read: दोपहर में बाहर निकलना नहीं है खतरे से खाली! हीट वेव से बचने के लिए एडवाइजरी जारी